
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) दिवाली (Diwali 2021) के अगले दिन यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही फिल्म का जलवा नजर आने लगा। रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अपना दम दिखाया है। एडवांस बुकिंग को देखते हुए लग रहा है कि सूर्यवंशी 100 करोड़ के क्लब में जल्द ही शामिल हो जाएगी।
एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने 2 करोड़ रुपए कमा
Bollywoodlife.com खबर के अनुसार, रिलीज होते ही सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाना शुरु कर दिया है। कोरोना महामारी की वजह से सूने पड़े सिनेमाघरों की रौनक लौटती नजर आ रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज-डे से पहले ही शुरू हो गई थी। ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग दर्ज कराई है। ट्रेड के मुताबिक एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने 2 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
फिल्म हुई लीक
वहीं रोहित शेट्टी के लिए एक बात चिंताजनक हो गई है। फिल्म रिलीज के साथ ही लीक हो गई है। कई सारी वेबसाइट्स पर फिल्म लीक हो गई है। कई सारी साइट्स से फिल्म को डाउनलोड किया जा सकता है। फिल्म को करीब 225 करोड़ रुपए के बजट में तैयारी की गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म डिफरेंट साइट परल लीक होने की वजह से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हो सकता है।
रणवीर और अजय की केमियो लोगों आ रही पसंद
सूर्यवंशी की कमाई को देखते हुए लग रहा है कि सिनेमा की दुनिया में दीवाली आज हुई है। रोहित शेट्टी की यह फिल्म एक्शन से भरपूर है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ के अभियन की खूब तारीफ हो रही है। अक्षय कुमार हमेशा की तरह इस फिल्म में सबके आकर्षण का केंद्र हैं।अक्षय कुमार को कॉप स्टार के रूप में देखना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का केमियो भी फैंस को अच्छा लग रहा है। अक्षय और कैटरीना की फिल्मी जोड़ी पर लोगों ने फिर से मुहर लगा दी है। लोगों को बड़े पर्दे पर इनका साथ बहुत ही पसंद आ रहा है।
Vicky Kaushal के साथ शादी की खबर के बीच Katrina Kaif का इनके संग चल रहा रोमांस !
Celebs Spotted: सरेआम रोमांस करने लगे Akshay Kumar-Katrina Kaif तो देखने लायक था कॉमेडियन का चेहरा
Katrina Kaif का जोक सुन सीरियस हो गए Salman Khan, आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्या कह दिया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।