Sooryavanshi First Day Collection: अक्षय की सूर्यवंशी ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, तोड़ा गोल्ड का रिकॉर्ड

Published : Nov 06, 2021, 12:49 PM ISTUpdated : Nov 06, 2021, 12:50 PM IST
Sooryavanshi First Day Collection: अक्षय की सूर्यवंशी ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, तोड़ा गोल्ड का रिकॉर्ड

सार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्टअवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सूर्यवंशी’ ने पहले दिन 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्टअवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सूर्यवंशी’ ने पहले दिन 26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक,‘सूर्यवंशी’ की यह बेहतरीन शुरुआत है। महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी अब भी लागू है, जहां फिल्म बिजनेस का बहुत बड़ा हिस्सा है। इस राज्य से फिल्म इंडस्ट्री को 35-40 से प्रतिशत बिजनेस होता है।  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सूर्यवंशी ने मॉर्निंग शोज की शुरुआत करीब 35 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ की थी। हालांकि, शाम तक यह बढ़कर 55 प्रतिशत हो गई। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यूज मिले, जिसका असर शाम के शोज में देखने को मिला। बता दें कि सूर्यवंशी पिछले दो साल से रिलीज के इंतजार में अटकी हुई थी। पहले यह फिल्म 2019 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी रिलीज टलती गई। मेकर्स ने भी इसे ओटीटी के बजाय थिएटर्स में ही रिलीज करने का फैसला किया था। 

तोड़ा केसरी और गोल्ड का रिकॉर्ड : 
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी ने अपनी ही फिल्मों केसरी (Kesari) और गोल्ड (Gold) के फर्स्ट डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ और गोल्ड ने 25.25 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि सूर्यवंशी ने 26 करोड़ का बिजनेस किया है। अक्षय कुमार की फर्स्ट डे सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) है, जिसने पहले दिन 29 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। यह फ‍िल्‍म 15 अगस्‍त 2019 को रिलीज हुई थी। 

5300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई सूर्यवंशी : 
सूर्यवंशी ने विदेशों में कमाई का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म को 66 देशों में 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही देश में 4000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई है। कई जगहों पर धीमी शुरुआत के बाद फिल्म ने रफ्तार पकड़ी। धीमी शुरुआत का वजह बताया जा रहा है कि फिल्म को कई जगहों पर सुबह देर से शुरू किया गया। फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में है। इनके अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह भी इस फिल्म में स्पेशल रोल प्ले करते नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें -

अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' का नया पोस्टर रिलीज, फैन्स को दिया सरप्राइज, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

OMG 2 First Look: बढ़े बाल, नीला चेहरा और शिव रूप में दिखे अक्षय कुमार, महाकाल में कर रहे शूटिंग

Sohail Khan Diwali Bash: अक्सर गुस्से में दिखने वाले Salman Khan हंसते आए नजर, GF संग स्पॉट हुए Arbaaz Khan

Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर

पीली साड़ी, सिर पर पल्ला और बिना मेकअप Diwali पूजा करती दिखी Priyanka Chopra, पति का हाथ थामे की आरती

Bachchan का दिवाली सेलिब्रेशन: बेहद खूबसूरत दिखी Aishwarya Rai तो इस मामले में मां को टक्कर देती नजर आ बेटी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 के बाद बनेगी बॉर्डर 3, सनी देओल की फिल्म पर आया सबसे बड़ा अपडेट
Gadar 2 Funny Mistakes: चोट कंधे पर, खून मुंह से..'गदर 2' की ये मिस्टेक देख पकड़ लेंगे माथा