आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा कर पछता रहा साउथ का यह स्टार, KRK ने दोस्त के हवाले से किया दावा

Published : Jul 26, 2022, 05:59 PM ISTUpdated : Jul 26, 2022, 06:27 PM IST
आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा कर पछता रहा साउथ का यह स्टार, KRK ने दोस्त के हवाले से किया दावा

सार

कमाल आर खान ने इंटरनेट पर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है, उन्होंने दावा किया है कि 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म करके नागा चैतन्य  खुश नहीं हैं। इस मूवी की मेकिंग के दौर नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु का तलाक की वजह भी आमिर खान ही हैं । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, South star Naga Chaitanya regrets doing Lal Singh Chaddha with Aamir Khan : आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' अगले महीने रिलीज़ होने के लिए तैयार है। वहीं एक्टर कमाल आर खान ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट की टेंशन बढ़ा दी है, उन्होंने   आमिर खान और नागा चैतन्य को लेकर विवादस्पद बयान दिया है। 

फिल्म करके नागा चैतन्य बहुत परेशान हैं, वे खुश नहीं हैं : KRK

KRK ने इंटरनेट पर नया शिगूफा छेड़ा है, उन्होंने दावा किया है कि 'लाल सिंह चड्ढा' से जुड़कर नागा चैतन्य बहुत परेशान हैं, वे खुश नहीं हैं। इस मूवी में Naga Chaitanya आर्मी मेन की भूमिका में हैं। बकौल केआरके, नागा चैतन्य को इस फिल्म के फ्लॉप होने की चिंता सता रही है। उनका कहना है कि फिल्म में कुछ भी खास नहीं है,  KRK ने अपने ट्वीट में  लिखा, 'नागा चैतन्य ने अपने एक क्लोज़ फ्रैंड जो कि एक डायरेक्टर भी हैं, उनसे कहा है कि  मैं लाल सिंह चड्ढा मूवी करके बहुत पछता रहा हूं। मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म इतनी शूट  होगी। हालांकि मेरे पास अब इसकी तारीफ( प्रशंसा) करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। 

 आमिर खान ने नागा चैतन्य को तलाक लेने उकसाया
केआरके ने सुपरस्टार आमिर खान पर नागा चैतन्य में घरेलू बेखेड़ा खड़ा करके उनका घर तोड़ने का आरोप भी लगाया है। विवादित फिल्म समीक्षक और एक्टर ने नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के डिवोर्स के लिए मन फिल्म के एक्टर को दोषी ठहराया है। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे नागा चैतन्य और समांथा की पूरी स्टोरी के बारे में पता चल गया है, उन्होंने कहा कि आमिर खान ने नागा चैतन्य को अपनी वाइफ सामंथा रुथ प्रभु को डिवोर्स देने के लिए फोर्स किया था, वहीं उन्हें इसके लिए मना भी लिया है। आमिर खान ब्लैक हार्ट के हैं, उनका दिल बहुत काला है। तो ऐसे किसी आदमी की मूवी हिट तो नहीं हो सकती है। मैं इस फिल्म का रिव्यू जल्द ही पेश करूंगा।'
 

और पढ़ें...

मौत से एक दिन पहले 'भाभी जी...' के मलखान' ने कही थी बड़ी बात, को-एक्ट्रेस ने शेयर की आखिरी बातचीत

'भाभी जी घर पर हैं' के मलखान को याद कर रो पडीं 'अंगूरी भाभी', अब सता रही है बस एक ही चिंता

'भाभी जी घर पर हैं' के मलखान की प्रेयर मीट में फूट-फूटकर रोईं 'अंगूरी भाभी', इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

भारती सिंह ने दिखाया बेटे लक्ष का ऐसा रूप कि भड़क गए लोग, बोले- बचपन से ही इसे गंजेड़ी बनाओगी क्या?

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?