श्रीदेवी ने कर दिया था बोनी कपूर को उनके सामने गिड़गिड़ाने को मजबूर, बेटी जान्हवी ने किया खुलासा

Published : Oct 26, 2022, 02:31 PM ISTUpdated : Oct 26, 2022, 02:35 PM IST
श्रीदेवी ने कर दिया था बोनी कपूर को उनके सामने गिड़गिड़ाने को मजबूर, बेटी जान्हवी ने किया खुलासा

सार

श्रीदेवी ने 1996 में बोनी कपूर से शादी की थी। 24 फ़रवरी 2018 को उस वक्त दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने से उनका निधन हो गया, जब वे भांजे (बोनी की बहन के बेटे मोहित मारवाह) की शादी के लिए वहां गई थीं और सेरेमनी के बाद कुछ दिन के लिए वहीं रुक गई थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हिंदी फिल्मों की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उनके किस्से, उनकी बातें आज भी उनके फैमिली मेंबर्स, दोस्तों और करीबियों के माध्यम से हम तक पहुंचते रहते हैं। हाल ही में श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने मॉम-डैड के रिश्ते के बारे में बात की और बताया कि कैसे एक बार अपनी एक जिद पूरी करवाने के लिए श्रीदेवी ने ना केवल अपनी सेहत को खतरें में डाल दिया था, बल्कि बोनी को उनके सामने गिड़गिड़ाने के लिए मजबूर कर दिया था।

बोनी को लग गई थी सिगरेट की लत

दरअसल, जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिली' (Mili) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में एक बातचीत के दौरान उन्होंने अपने पिता की उस गंदी आदत के बारे में खुलासा किया, जिससे पूरा परिवार परेशान हो गया था। जान्हवी के मुताबिक़, सालों पहले बोनी खूब सिगरेट पीने लगे थे और परिवार की बार-बार गुजारिश के बाद भी स्मोकिंग छोड़ने को तैयार नहीं थे। 

जान्हवी के मुताबिक़, वे और उनकी छोटी बहन ख़ुशी बोनी की सिगरेट बर्बाद करने के लिए तरह-तरह की जुगाड़ें अपनाती थीं। यहां तक कि वे सिगरेट को काटती थीं और उन्हें टूथपेस्ट से भर देती थीं। लेकिन उनकी सारी जुगाड़ें फेल रहीं। श्रीदेवी भी बोनी की आदत से परेशान थीं। इसलिए उन्होंने बोनी की स्मोकिंग छुड़ाने के लिए अपना तरीका आजमाया।

शाकाहारी बन गई थीं श्रीदेवी 

जान्हवी बताती हैं कि श्रीदेवी बोनी की स्मोकिंग छुड़वाने के लिए शाकाहारी बन गई थीं। बकौल जान्हवी, "मॉम ने कहा कि जब तक आप सिगरेट नहीं छोड़ेंगे, तब तक मैं नॉनवेज नहीं खाऊंगी। इस पर डॉक्टर्स बोले- 'नहीं आप ऐसा नहीं कर सकतीं। आप बहुत कमजोर हैं और आपको ज्यादा खाने की जरूरत है।' इस पर मॉम ने कहा- 'नहीं' और पापा उनके आगे गिड़गिड़ाने लगे।" जान्हवी ने यह खुलासा भी किया कि लगभग 4 साल पहले श्रीदेवी की इच्छा पूरी करने के लिए बोनी सिगरेट छोड़ चुके हैं। जान्हवी कहती हैं, "उन्होंने कहा कि वह (श्रीदेवी) मुझे रोकना चाहती थी। मैं उस वक्त नहीं कर सका, लेकिन अब मैं यह करूंगा।"

मलयालम फिल्म की रीमेक है 'मिली'

बात जान्हवी की फिल्म 'मिली' की करें तो यह 2019 में आई मलयालम फिल्म 'हेलन' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। मुथुकुट्टी ज़ेवियर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर ने किया है। फिल्म में सनी कौशल, मनोज पाहवा, हसलीन कौर और संजय सूरी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 4 नवम्बर को रिलीज हो रही है।

और पढ़ें...

SHOCKING: 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस को एक्स-बॉयफ्रेंड ने दी थी इंटीमेट तस्वीरें लीक करने की धमकी

राधिका आप्टे ने ठुकराए सेक्स कॉमेडी फिल्मों के ऑफर, खुद बताया आखिर क्यों लिया यह फैसला?

प्रियंका चोपड़ा ने पति और 10 महीने की बेटी संग मनाई दिवाली, VIRAL तस्वीरें देख लोग बोले- OMG!

Ram Setu VS Thank God: इस साल अजय देवगन ने अक्षय कुमार से 8.6 गुना ज्यादा कमाए, इन 2 मामलों में भी पड़े भारी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा