कोरोना ने ली स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के एक्टर आदित्य सील के पिता की जान, 10 दिन से चल रहा था इलाज

Published : Sep 20, 2020, 08:19 PM IST
कोरोना ने ली स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के एक्टर आदित्य सील के पिता की जान, 10 दिन से चल रहा था इलाज

सार

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के एक्टर आदित्य सील के पिता रवि सील का निधन हो गया। एक्टर के पिता पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। 6 सितम्बर को उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनका ट्रीटमेंट जारी था लेकिन इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत का कोरोना वायरस बताया जा रहा है।

मुंबई। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के एक्टर आदित्य सील के पिता रवि सील का निधन हो गया। एक्टर के पिता पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। 6 सितम्बर को उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनका ट्रीटमेंट जारी था लेकिन इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत का कोरोना वायरस बताया जा रहा है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य के करीबी दोस्त ने इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने बताया, रवि अंकल 6 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दो दिन बाद 8 सितम्बर को उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था। बाद में उन्हें अंधेरी में कोविड 19 मरीजों का इलाज करने वाले एक सेंटर में भेजा गया था। 18 सितम्बर की सुबह रवि अंकल का निधन हो गया।

 

आदित्य के पिता रवि सील फिल्म प्रोड्यूस करने के अलावा एक मूवी में बतौर एक्टर नजर आ चुके थे। वहीं आदित्य पिछले कुछ दिनों से पिता की देख रेख करने के साथ अपने काम में भी बिजी थे। आदित्य ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी से की थी। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए। साल 2016 में आई फिल्म तुम बिन 2 से उन्हें पहचान मिली और उन्होंने नमस्ते इंग्लैंड, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी फिल्मों में काम किया। आदित्य जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ फिल्म इंदु की जवानी में नजर आने वाले हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Ikkis box office Day 6: अमिताभ बच्चन के नाती की मूवी ने मंगल को दिखाया दम! देखें कुल कलेक्शन
Dhurandhar Day 33: धुरंधर की नहीं उतर रही खुमारी, जलवा ऐसा कर रही ताबड़तोड कमाई