कोरोना ने ली स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के एक्टर आदित्य सील के पिता की जान, 10 दिन से चल रहा था इलाज

फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के एक्टर आदित्य सील के पिता रवि सील का निधन हो गया। एक्टर के पिता पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। 6 सितम्बर को उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनका ट्रीटमेंट जारी था लेकिन इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत का कोरोना वायरस बताया जा रहा है।

मुंबई। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के एक्टर आदित्य सील के पिता रवि सील का निधन हो गया। एक्टर के पिता पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। 6 सितम्बर को उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनका ट्रीटमेंट जारी था लेकिन इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत का कोरोना वायरस बताया जा रहा है।

Aditya Seal's father Ravi Seal breathes his last due to COVID-19

Latest Videos

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य के करीबी दोस्त ने इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने बताया, रवि अंकल 6 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दो दिन बाद 8 सितम्बर को उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था। बाद में उन्हें अंधेरी में कोविड 19 मरीजों का इलाज करने वाले एक सेंटर में भेजा गया था। 18 सितम्बर की सुबह रवि अंकल का निधन हो गया।

 

आदित्य के पिता रवि सील फिल्म प्रोड्यूस करने के अलावा एक मूवी में बतौर एक्टर नजर आ चुके थे। वहीं आदित्य पिछले कुछ दिनों से पिता की देख रेख करने के साथ अपने काम में भी बिजी थे। आदित्य ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी से की थी। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए। साल 2016 में आई फिल्म तुम बिन 2 से उन्हें पहचान मिली और उन्होंने नमस्ते इंग्लैंड, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी फिल्मों में काम किया। आदित्य जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ फिल्म इंदु की जवानी में नजर आने वाले हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास