
एंटरटेनमेंट डेस्क. ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर की अपकमिंग क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज 'धारावी बैंक' में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सोनाली कुलकर्णी पहली बार साथ नजर आएंगे। मेकर्स ने इस वेब सीरीज से तीनों कलाकारों के लुक रिलीज कर दिए है। जहां सुनील का यह ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट है वहीं विवेक इससे पहले वेब सीरीज 'इनसाइड एज' में नजर आ चुके हैं। सोनाली भी इससे पहले ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'तूफान' में नजर आ चुकी हैं। क्राइम और थ्रिल से भरी हुई इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया हैं समित कक्कड़ ने। इसका ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
'थलाइवा' के रोल में नजर आएंगे सुनील
सुनील शेट्टी ने सीरीज से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'एक नया अवतार, एक नया माध्यम, एक नया सफर… पेश है 'धारावी बैंक' की ओर से 'थलाइवा' का फर्स्ट लुक, ओटीटी की दुनिया में मेरा पहला कदम!' चर्चा है कि शो में सुनील के किरदार का नाम थलाइवा है। उनका यह लुक उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को भी खूब पसंद आ रहा है। वहीं रिलीज हुए लुक में जहां एक तरफ विवेक इंटेस लुक में गन पकड़े नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोनाली हाथ जोड़कर बैठी हैं। लुक को देखकर लगता है कि विवेक इस सीरीज में बीएमसी कार्यकर्ता का और सोनाली एक पॉलिटिशियन का रोल प्ले कर रही हैं।
धारावी में ही हुई है शूटिंग
आपको बता दें कि इस सीरीज की अधिकांश शूटिंग धारावी इलाके और वहां बसी हुई झोपड़ियों में ही हुई हैं । इस वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए एमएक्स प्लेयर के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर गौतम तलवार ने कहा, 'धारावी बैंक एक ऐसी क्राइम, थ्रिलर और बदले की अनोखी कहानी है जो आपको अंत तक बांध कर रखेगी। इस सीरीज में आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे कि अगले पल क्या होनेवाला है। हमने एक पूरा हूबहू माहौल और परिवेश ऐसा बनाया जो हमारी कहानी से मैच हो और इसके लिए हम सभी ने बहुत मेहनत की है। सौभाग्यशाली हूं जो इतनी बड़ी कास्ट और क्रू की कड़ी मेहनत और निष्ठा के जरिए यह कहानी लोगों के सामने ला रहा हूं।'
नेपाली फिल्म पर काम कर रहे हैं सुनील
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील इन दिनों एक नेपाली फिल्म में काम कर रहे हैं। वहीं विवेक की मलयालम फिल्म 'कड़ुवा' 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वे रोहित शेट्टी के अपकमिंग वेब शो 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी नजर आएंगे। इसके अलावा आपको बता दें कि एमएक्स प्लेयर पर अब तक 'एक बदनाम- आश्रम 3', 'मत्स्य कांड' और 'कैंपस डायरीज' जैसी वेब सीरीज 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।
और पढ़ें...
नील नितिन मुकेश ने की बॉलीवुड की खिंचाई, मेकर्स से पूछा- 'कब तक रीमेक बनाकर सेफ खेलते रहेंगे?'
चचेरे भाई को हटाकर 'भोला' का निर्देशन खुद करेंगे अजय, जानिए साउथ की किस फिल्म की रीमेक है यह फिल्म