दोबारा स्क्रीन पर धमाल मचाने तैयार सनी देओल, साउथ सुपरस्टार संग मिलाया हाथ, इतने करोड़ी फिल्म में दिखेंगे

सनी देओल के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि वे एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। खबरों की मानें तो सनी ने डायरेक्टर आर बाल्की की अगली फिल्म चुप के लिए उनसे हाथ मिलाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ होगा। 

मुंबई. लंबे समय से सनी देओल (Sunny Deol) सिल्वर स्क्रीन से गायब है। वे आखिरी बार 2019 में आई फिल्म ब्लैंक में नजर आए थे। इसी बीच सनी के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। बता दें कि वे एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। खबरों की मानें तो सनी ने डायरेक्टर आर बाल्की (R Balki) की अगली फिल्म चुप (Chup) के लिए उनसे हाथ मिलाया है। बता दें कि बाल्की इन दिनों अपनी अगली फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं, जिसकी कास्टिंग इन दिनों जोर-शोरों से हो रही है। यह फिल्म एक साइकलॉजिकल थ्रिलर होगी। दर्शकों के सामने सनी की इमेज एक एक्शन हीरो के रूप में है। बाल्की की फिल्म उनकी इमेज बदलने का काम करेंगी। इस फिल्म में सनी के साउथ स्टार दलकिर सलमान (Dulquer Salmaan) और श्रेया धनवंतरी भी नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ होगा। 


सनी ने खुद किया फिल्म का ऐलान
इस फिल्म का ऐलान सनी देओल ने करते हुए एक जबरदस्त वीडियो अपने ट्विटर पर शएयर किया है, जिसमें खून की बूंदें टपकती दिख रही है। साथ ही बैकग्राउंड में गुरुदत्त की ब्लर फोटो दिख रही है। ये फोटो उनकी फिल्म प्यासा की है। बैकग्राउंड में इसी फिल्म का गाना- ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है..  सुनाई दे रहा है। इस फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बॉबी देओल ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा- चुप को देखने के लिए एक्साइटेड हूं। फिल्म की टीम को बहुत बधाई।


इंडस्ट्री में 38 साल पूरे
बता दें कि सनी ने 1983 में आई फिल्म बेताब से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनकी हीरोइन अमृता सिंह थी।  फिल्म बेताब के 38 साल पूरे होने पर सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे बेहद दुबले-पतले दिखाई दे रहे थे। जब सनी ने फिल्मों में कदम रखा था तब वे 27 साल के थे। सनी देओल जल्द ही अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म अपने 2 और यमला पगला दीवाना फिर से की शूटिंग शुरू करेंगे। अपने 2 में करन देओल के साथ धर्मेंद्र और बॉबी देओल भी दिखाई देंगे। वहीं, सुनने में यह भी आया था कि सनी की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का भी सीक्वेल बनने वाला है। डायरेक्टर अनिल शर्मा फिलहाल इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। 

 

ये भी पढ़े- इधर बेटा आर्यन खान जेल में हैरान-परेशान उधर पापा शाहरुख की हालत खराब, छोड़ा खाना-पीना, उड़ी नींद भी

ये भी पढ़े- मोहब्बत में हद पार कर बैठा था ये शख्स, लाज-शरम छोड़ शादीशुदा औरत के पति से मांगा था उसी की पत्नी की हाथ

ये भी पढ़े- ऐश्वर्या राय की सास ने चली थी ऐसी चाल कि उस रात सबकुछ खो बैठी थी रेखा, घर पहुंचते-पहुंचते हो गई थी बेसुध

ये भी पढ़े- बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल

ये भी पढ़े- निहायती लापरवाह थे सैफ अली खान, जब पत्नी अमृता सिंह को गोली मारने वाला था ये शख्स तो अकेला छोड़ भाग गए थे 

ये भी पढ़े- जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल

ये भी पढ़े- जब पति अमिताभ पर शक करती थीं जया बच्चन, एक बार तो बिग बी के सामने ही रेखा को जड़ दिया था तमाचा

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।