- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इधर बेटा आर्यन खान जेल में हैरान-परेशान उधर पापा शाहरुख की हालत खराब, छोड़ा खाना-पीना, उड़ी नींद भी
इधर बेटा आर्यन खान जेल में हैरान-परेशान उधर पापा शाहरुख की हालत खराब, छोड़ा खाना-पीना, उड़ी नींद भी
मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स मामले में आर्थर रोड जेल में बंद है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें जेल में आर्यन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा। गर्मी की वजह से उनकी हालत खराब है। इतना ही नहीं उन्हें खाना भी जेल का ही खाना पड़ रहा है। वहीं, लाख कोशिशों के बाद भी शाहरुख बेटे की जमानत नहीं करवा पा रहे हैं। वे इन दिनों काफी अनइजी फील कर रहे हैं। वे बेटे की हालत देखकर डिप्रेशन में चले गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग भी बंद कर दी है। उन्हें दिन-रात बेटे की चिंता खाए जा रही है। नीचे पढ़े शाहरुख खान इन दिनों किस दौर से गुजर रहे हैं और उनकी हालत कैसी है...

रिपोर्ट्स की मानें शाहरुख खान ने प्लान बना लिया था कि बेटे आर्यन खान को जमानत मिल जाएगी और वे सोमवार से अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे। लेकिन हालात को देखते हुए उन्हें ऐसा लग रहा है कि वे अपने पर फिलहाल नहीं लौट पाएंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान के करीबी दोस्त ने बताया कि वो बाहर से शांत जरूर दिख रहे हैं लेकिन अंदर से दुखी और गुस्से में है। वे ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं, बेटे के कारण उनकी नींद उड़ गई है।
दोस्त ने आगे बताया कि शाहरुख खान बेटे को लेकर इतना ज्यादा परेशान है कि उन्होंने खाना-पीना तक छोड़ दया है। बस वे एक असहाय पिता की तरह टूट गया है।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते एनसीबी की पूछताछ के दौरान आर्यन खान ने इस बात को कबूल किया था कि वे पिछले 4 साल से ड्रग्स ले रहे हैं। वे जब दुबई, यूके और दूसरे देश में थे उस दौरान उन्होंने ड्रग्स ली थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन ने पूछताछ में बताया कि उनके पापा शाहरुख इन दिनों तीन प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वे अपनी फिल्म पठान की शूटिंग कर रहे हैं और इसकी वजह से बहुत व्यस्त रहते हैं। आर्यन ने कहा कि उनके हेक्टिक शेड्यूल की वजह से कई बार उन्हें खुद अपने पापा से मिलने के लिए मैनेजर पूजा से अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है।
24 साल के आर्यन ने लंदन के सेवन ऑक्स स्कूल से 12वीं पास की है। इससे पहले वे मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ रहे थे। मई 2021 में आर्यन की ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो वायरल हुई थी।
बता दें कि शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं- आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम। आर्यन को एक्टिंग के रुचि नहीं है, वे फिल्म मेकिंग करियर बनाना चाहते हैं। वहीं, बेटी सुहाना पापा की तरह एक्टिंग फील्ड में जाना चाहती है।
आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान के समर्थन में उतर आए हैं। मन्नत के बाहर पूरी रात फैन्स जमा रहे। लोगों ने वहां वी स्टैंड विथ आर्यन खान लिखे हुए बैनर लगाए हैं। मन्नत के बाहर लगी एक होर्डिंग पर लिखा है- इस दुनिया के हर कोने में बसे आपके फैन्स आपको बिना किसी शर्त के प्यार करते हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम आपके साथ हैं किंग।
ये भी पढ़े- मोहब्बत में हद पार कर बैठा था ये शख्स, लाज-शरम छोड़ शादीशुदा औरत के पति से मांगा था उसी की पत्नी की हाथ
ये भी पढ़े- ऐश्वर्या राय की सास ने चली थी ऐसी चाल कि उस रात सबकुछ खो बैठी थी रेखा, घर पहुंचते-पहुंचते हो गई थी बेसुध
ये भी पढ़े- बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल
ये भी पढ़े- निहायती लापरवाह थे सैफ अली खान, जब पत्नी अमृता सिंह को गोली मारने वाला था ये शख्स तो अकेला छोड़ भाग गए थे
ये भी पढ़े- जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल
ये भी पढ़े- जब पति अमिताभ पर शक करती थीं जया बच्चन, एक बार तो बिग बी के सामने ही रेखा को जड़ दिया था तमाचा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।