20 साल बाद एक बार फिर पाकिस्तान में 'गदर' मचाने वाले हैं सनी देओल, सामने आया मोशन पोस्टर

Published : Oct 15, 2021, 07:23 PM IST
20 साल बाद एक बार फिर पाकिस्तान में 'गदर' मचाने वाले हैं सनी देओल, सामने आया मोशन पोस्टर

सार

20 साल पहले रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' (Gadar) का सीक्वल जल्द ही आने वाला है। फिल्म के सीक्वल यानी 'गदर 2' (Gadar 2) का ऐलान करते हुए मेकर्स ने इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।

मुंबई। 20 साल पहले रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' (Gadar) का सीक्वल जल्द ही आने वाला है। फिल्म के सीक्वल यानी 'गदर 2' (Gadar 2) का ऐलान करते हुए मेकर्स ने इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। बता दें कि इस बार भी फिल्म में लीड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ही होंगे। इसके अलावा फिल्म में डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे। 

 

सनी देओल ने 14 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर फैंस को कुछ स्पेशल अनाउंसमेंट करने की जानकारी दी थी। शुक्रवार को सनी देओल ने गदर 2 का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है। ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी। बता दें कि 'गदर' में कहानी जहां छोड़ी गई थी वहीं से इसे आगे बढ़ाया जाएगा। दूसरे पार्ट में सनी देओल एक बार फिर पाकिस्तान जाएंगे, लेकिन अब सकीना नहीं बल्कि बेटे की खातिर। 

पीरियड ड्रामा मूवी गदर को जी स्टूडियो और अनिल शर्मा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। कहानी को शक्तिमान ने लिखा है, जबकि म्यूजिक मिथुन का रहेगा। वैसे, लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आईं अमीषा पटेल के डूबते करियर के लिए ये फिल्म वरदान साबित हो सकती है।

 

वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ दिनों पहले ही सनी देओल ने डायरेक्टर आर बाल्की के साथ अपनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'चुप' (Chup) का ऐलान किया था। इस फिल्म में सनी देओल साउथ सुपरस्टार ममूटी के बेटे दलकीर सलमान (Dulquer Salman) के साथ नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और श्रेय धनवंतरी भी होंगी। इसके अलावा सनी देओल फिल्म 'अपने 2' को लेकर भी चर्चा में हैं। वहीं, अमीषा पटेल आखिरी बार सनी देओल के साथ ही फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं। 

ये भी पढ़ें-

करीना के बाद अब बिन मेकअप दिखी शक्ति कपूर की बेटी, कैमरा देख हाथों से चेहरा छुपाती दिखीं श्रद्धा कपूर
बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

Bigg Boss 15: औरतगिरी नहीं करता मेरा पति.. गुस्साई 'बालिका वधू' ने लगाई इसको लताड़, दी चुनौती भी

बिन मेकअप गुस्से में दिखीं करीना कपूर, शर्ट-जींस और खुले बालों में कुछ यूं नजर आईं बेबो : PHOTOS

जेल में बिस्किट-पानी पर जी रहे आर्यन खान, ऐसी हो गई हालत, इधर शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा शाहरुख को ताना

बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

PREV

Recommended Stories

Border 2 के टीजर में दिखे ये 8 चेहरे, जानिए कितनी है उनकी उम्र, सनी देओल की हीरोइन 24 साल छोटी
Border 2 Teaser Reaction: जानें सनी देओल की फिल्म का टीजर देख क्या बोले लोग?