65 साल के सनी देओल दो हफ्ते से US में करा रहे इलाज, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ कि विदेश ही जाना पड़ा

सनी देओल के प्रवक्ता ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि उनका इलाज पहले मुंबई में चल रहा था। लेकिन दो सप्ताह पहले उन्हें इसके लिए यूएस जाना पड़ा और यही वजह है कि वे राष्ट्रपति चुनाव के दौरान नज़र नहीं आए। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के एक्शन स्टार और भाजपा सांसद सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 65 साल के सनी वहां अपनी पीठ में लगी चोट का इलाज करा रहे हैं, जो कुछ सप्ताह पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी थी। हाल ही में में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जब सनी देओल गायब रहे थे तो सभी ने उन्हें लेकर सवाल उठाया था। बढ़ते विवाद को देखते हुए अभिनेता और सांसद के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान जारी कर उनके गैरमौजूद रहने की वजह बताई है।

पहले मुंबई, फिर अमेरिका में चल रहा इलाज

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सनी देओल के प्रवक्ता ने बताया, "सनी देओल को कुछ सप्ताह पहले एक शूट के दौरान बैक इंजरी हो गई थी। इसके इलाज के लिए वे पहले मुंबई गए थे। लेकिन जब आराम नहीं लगा तो दो सप्ताह पहले यूएस चले गए। इस बीच राष्ट्रपति चुनाव हुए। लेकिन अपना इलाज पूरा न होने की वजह से वे देश में नहीं थे। वे पूरी तरह रिकवर होने के बाद ही भारत लौटेंगे।" बता दें कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं सनी देओल

सनी देओल फिजिकली भले ही एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वे लगातार एक्टिव हैं। चार दिन पहले ही उन्होंने अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों काफी खुश लग रहे थे। सनी ने इस पोस्ट के साथ न लोकेशन साझा की थी और न ही कैप्शन में 'बॉब' और हार्ट और ख़ुशी की इमोजी के अलावा कुछ और लिखा था। तस्वीर पर कमेंट करते हुए बॉबी ने सनी पर प्यार लुटाया था। उन्होंने हार्ट की इमोजी साझा करते हुए लिखा था, "लव यू भैया, आप मेरी दुनिया हो।"

39 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं सनी देओल

सनी देओल के बॉलीवुड करियर की बात करें तो फिल्मों में काम करते हुए उन्हें लगभग 39 साल हो गए हैं। उन्होंने 1983 में आई फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनकी हीरोइन अमृता सिंह थीं। बाद में सनी ने 'सोनी महिवाल', 'डकैत', 'राम अवतार', 'त्रिदेव', 'चालबाज़', 'घायल', 'दामिनी', 'डर'', 'जीत', 'बॉर्डर', सलाखें' और 'ग़दर एक प्रेम कथा' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया। पिछली बार वे 2019 में आई फिल्म 'ब्लैंक' में दिखाई दिए थे। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'ग़दर 2', 'चुप', 'सूर्या', 'अपने 2' और 'बाप' शामिल हैं।

और पढ़ें...

27 साल की एक्ट्रेस की बीच सड़क पर पिटाई, वह मदद के लिए चिल्लाती रही और लोग VIDEO बनाते रहे

फीस के मामले में अक्षय, सलमान सब पर भारी साउथ का यह सुपरस्टार, ये हैं भारत के 8 सबसे महंगे एक्टर

आधी रात 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले दिखे ऋतिक रोशन, लोग बोले- बाप-बेटी की जोड़ी

दिशा पाटनी की ड्रेस देख भड़के लोग, किसी ने कहा सस्ती पूनम पांडे तो कोई बोला- अंदर कुछ पहन भी लिया कर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM