सार
27 साल की प्रकृति मिश्रा ने ओडिया भाषा की रोमांटिक फिल्म 'हैलो अरसी' के लिए नेशनल अवॉर्ड अंतर्गत स्पेशल मेंशन अवॉर्ड जीता है। उन्होंने हिंदी टीवी शो 'बिट्टी बिजनेस वाली' में भी काम किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. नेशनल अवॉर्ड विजेता ओडिया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ सड़क पर मारपीट हो रही है। मारपीट करने वाली भी एक महिला है और वह कोई और नहीं, बल्कि उनके को-एक्टर बाबूशान मोहंती की पत्नी तृप्ति हैं। मोहंती ने हाल ही में प्रकृति के साथ ओडिया फिल्म 'प्रेमम' में काम किया था और रिपोर्ट्स की मानें तो तृप्ति को संदेह है कि उनका अपनी को-एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है।
भुवनेश्वर की व्यस्ततम सड़क पर हुआ झगड़ा
मोहंती की पत्नी और प्रकृति के बीच यह झगड़ा भुवेश्वर की व्यस्ततम सड़कों पर शनिवार सुबह हुआ, जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। कथित वीडियो में मोहंती की पत्नी तृप्ति अपने पति और एक्ट्रेस को कार में एक साथ पकड़ने के बाद उनके साथ मारपीट करती दिखाई दे रही है। जब प्रकृति वहां से भागने की कोशिश करती हैं तो तृप्ति उनके बाल पकड़ने की कोशिश करती हैं। उन्होंने प्रकृति को ऑटो-रिक्शा पकड़ने से भी रोका और उन पर उनके परिवार को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया।
दूसरी ओर प्रकृति इशारा कर रही हैं कि तृप्ति ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। घटना के कुछ घंटे बाद प्रकृति की मां कृष्णप्रिया मिश्रा ने खारवेला नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। भुवनेश्वर डीएसपी प्रतीक सिंह ने एक बातचीत में बताया कि कंप्लेंट के मुताबिक़ कुछ लोगों ने काम पर जाते वक्त प्रकृति मिश्रा की गाड़ी रोकी और उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने कहा कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया और जांच जारी है। वायरल वीडियो को लेकर उन्होंने बताया कि वे घटना वाली जगह गए थे। वे कहते हैं, "हमें जो सबूत मिलेंगे, उनके आधार पर आगे की जांच की जाएगी।"
प्रकृति ने अपने बयान में क्या कुछ कहा?
प्रकृति ने अपने बयान में कहा है, "हर कहानी के दो पहलू होते हैं। दुर्भाग्य से हम ऐसे समाज में रहते हैं, जहां लोग सुनने से पहले ही महिला को दोष देते हैं। मैं और मेरे को-स्टार बाबूशान चेन्नई एक इवेंट अटेंड करने जा रहे थे, जो उत्कल एसोसिएशन ने होस्ट किया था। इस दौरान बाबूशान की पत्नी अपने गुंडों के साथ आई और एक्टर को पीटना शुरू कर दिया और मुझे शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी। बाबूशान की पत्नी द्वारा किया गया यह व्यवहार मुझे स्वीकार्य नहीं है।" इसके उन्होंने उचित कार्रवाई की बात कही।
प्रकृति ने सोशल मीडिया पर महिला सशक्तिकरण को लेकर भी एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना समाज में प्रताड़ना का सामना करना है। मुझे लगता है कि मेरा काम अभी पूरा नहीं हुआ। मुझे महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अभी और काम करने की आवश्यकता है।"
दूसरी ओर बाबूशान ने भी एक वीडियो शेयर कर मामले में सफाई दी है और कहा है कि अगर उनके परिवार को लगता है कि उनके और प्रकृति के बीच कुछ है तो वे आगे कभी उनके साथ काम नहीं करेंगे।
और पढ़ें...
फीस के मामले में अक्षय, सलमान सब पर भारी साउथ का यह सुपरस्टार, ये हैं भारत के 8 सबसे महंगे एक्टर
आधी रात 12 साल छोटी गर्लफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले दिखे ऋतिक रोशन, लोग बोले- बाप-बेटी की जोड़ी
दिशा पाटनी की ड्रेस देख भड़के लोग, किसी ने कहा सस्ती पूनम पांडे तो कोई बोला- अंदर कुछ पहन भी लिया कर