
मुंबई. सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस मूवी का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है। ट्रेलर में सनी के बेटे की एक्टिंग कुछ खास नहीं है। इसे देखने के बाद लग रहा है कि करण ने पूरी तरह से अपने पापा को कॉपी करने की कोशिश की है। इसमें करण और सहर की केमिस्ट्री और लव स्टोरी देखने के लिए मिल रही है। फिल्म 20 सितंबर को रिलीज की जाएगी।
सिर्फ एक सीन से बेटे ने दर्शकों का जीता दिल
2 मिनट 17 सेकंड के इस वीडियो में करण ने दर्शकों का एक सीन की वजह से दिल जीत लिया है। इसके बाद यूजर्स कमेंट्स करने लगे। दरअसल, ट्रेलर के आखिरी में वे सनी देओल की तरह ही तेवर दिखाते हैं और दहाड़ते हैं, जो कि सनी पाजी का आइकन है। इसके बाद यूजर्स कमेंट्स में कहने लगे, 'सनी इज बैक।' करण एक्टिंग और एक्सप्रेसन भी उन्हीं की तरह ही देने की कोशिश कर रहे हैं। बहरहाल, 'पल पल दिल के पास' की शूटिंग लद्धाख और हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में हुई है।
ऐसी है फिल्म की कहानी
'पल पल दिल के पास' की कहानी लव स्टोरी बेस्ड है। इसमें सहर और करण की मुलाकात एक ट्रिप के दौरान होती है। वे साथ में कैंपिंग और खतरनाक एडवेंचर्स एक्टिविटी करते हैं। इस दौरान वे एक-दूसरे के नजदीक आ जाते हैं। हालांकि पहले वे एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। लेकिन उन्हें 1 सप्ताह साथ में रहने के बाद प्यार का एहसास होता है। इसके बाद दोनों का रोमांटिक सीन भी देखने के लिए मिलता है और फिर शुरू होता अपने प्यार को पाने के लिए संघर्ष, जो कि एक्शन सीन के रूप में देखने के लिए मिलता है।