सुशांत को इस फिल्म के लिए मिला क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, इन्होंने भी जीता दादा साहब फाल्के पुरस्कार

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Dadasaheb Phalke international Film Award) अवॉर्ड्स का 5वां संस्करण हाल ही में मुंबई में आयोजित किया गया। इस दौरान दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। उनके अलावा अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2021 12:43 PM IST / Updated: Feb 22 2021, 06:16 PM IST

मुंबई। दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Dadasaheb Phalke international Film Award) अवॉर्ड्स का 5वां संस्करण हाल ही में मुंबई में आयोजित किया गया। इस दौरान दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। उनके अलावा अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, 'लक्ष्मी' के लिए बेस्ट एक्टर अक्षय कुमार और 'छपाक' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को चुना गया। वहीं केके मेनन को मोस्ट वर्सटाइल एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। ये है विजेताओं की पूरी लिस्ट...
 

विनर्स की पूरी लिस्ट :

Latest Videos

कैटेगरीविनरफिल्म/वेबसीरिज/ TV सीरियल
बेस्ट इंटरनेशनल फिल्मपैरासाइट 
बेस्ट फिल्मतान्हाजी : द अनसंग वॉरियर 
बेस्ट डायरेक्टरअनुराग बसुलूडो
बेस्ट सिनेमैटोग्राफरजितिन हरमीत सिंहखुदा हाफिज
बेस्ट एक्टरअक्षय कुमारलक्ष्मी
बेस्ट एक्ट्रेसदीपिका पादुकोणछपाक
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टरसुशांत सिंह राजपूतदिल बेचारा
क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेसकियारा आडवाणीगिल्टी
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल)विक्रांत मैसीछपाक
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)राधिका मदानअंग्रेजी मीडियम
बेस्ट एक्टर (कॉमिक रोल)कुणाल खेमूलूटकेस
आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्रीधर्मेंद्र 
परफॉर्मर ऑफ द ईयरनोरा फतेही 
फोटोग्राफर ऑफ द ईयरडब्बू रत्नानी 
स्टाइल दिवा ऑफ द ईयरदिव्या खोसला कुमार 
आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू लिटरेचर इन इंडियन सिनेमाचेतन भगत 
बेस्ट वेब सीरीजस्कैम 1992 
बेस्ट एक्टर (वेब सीरीज)बॉबी देओलआश्रम
बेस्ट एक्ट्रेस (वेब सीरीज)सुष्मिता सेनआर्या


पीएम मोदी ने दी थी विजेताओं को बधाई : 
बता दें कि पीएम मोदी ने दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की टीम को शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने लिखा था- इस अवॉर्ड के जरिए हम दादासाहेब फाल्के की विरासत का जश्न मनाते हैं, जो सच्चे दूरदर्शी थे। भारतीय सिनेमा के बेहतरीन सफर में दादासाहेब फाल्के की भूमिका अग्रणी रही है। मैं सभी विजेताओं को दिल से बधाई देता हूं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 Oct. 2024 को Karwa Chauth, जानें कब निकलेगा चांद? ये है शुभ मुहूर्त
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
India Canada Row: भारत कनाडा के बिगड़ते रिश्तों का क्या होगा भारतीयों पर असर?
Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
सलमान खान नहीं बाबा सिद्दीकी के बाद अब लॉरेंस की रडार पर है ये कॉमेडियन