सुशांत को भुला नहीं पा रही ऑनस्क्रीन बहन, भावुक होकर बोली- तुम क्यों गए ये रहस्य भी तुम्हारे साथ ही चला गया

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन बावजूद इसके बॉलीवुड में सुशांत की आत्महत्या की वजह से लोग अब भी सदमे में हैं। फिल्म एमएस धोनी में उनकी ऑनस्क्रीन बहन रह चुकीं एक्ट्रेस भूमिका चावला भी उन्हें नहीं भूल पाई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2020 11:52 AM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन बावजूद इसके बॉलीवुड में सुशांत की आत्महत्या की वजह से लोग अब भी सदमे में हैं। फिल्म एमएस धोनी में उनकी ऑनस्क्रीन बहन रह चुकीं एक्ट्रेस भूमिका चावला भी उन्हें नहीं भूल पाई हैं। भूमिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सुशांत को याद किया है। भूमिका ने अपनी पोस्ट में सुशांत की मौत को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाने की बात कही। 

 

भूमिका ने लिखा, 'डियर सुशांत, तुम जहां कहीं भी हो, तुम भगवान की गोद में हो। तुम्हें गए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। तुम किस वजह से दूर चले गए, ये रहस्य भी तुम्हारे साथ ही चला गया। तुम्हारे दिल और दिमाग की गहराइयों में दबा रह गया।

भूमिका ने आगे लिखा, सुशांत के अचानक चले जाने से जो भी लोग दुखी हैं, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि आप प्रार्थना करें और वक्त को अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखने में समर्पित करें। इस मामले को लेकर तरह-तरह की अटकलें चल रही हैं कि ऐसा क्यों हुआ? इसे लेकर बहुत कीचड़ फैला हुआ है। लोगों में बहुत गुस्सा भी है।

 

इसका दोषी कौन है? फिल्म इंडस्ट्री ने ऐसा किया? रिलेशनशिप की वजह से ऐसा हुआ? ऐसे तमाम तरह के सवाल हैं? जो अनसुलझे रह गए। जो आत्मा जा चुकी है, हमें अब उसका सम्मान करना है और आगे बढ़ना है। भूमिका ने आगे लिखा, इस वक्त को एक-दूसरे की देखभाल करने में लगाएं। उन जरूरतमंद बच्चों की देखभाल करें, जिन्हें एजुकेशन की जरूरत है। चाहे जैसे भी हो लेकिन उन्हें पढ़ाएं। खुद के लिए और अपने आसपास के लोगों के लिए दुआ करें।

बता दें कि सुशांत की मौत के अगले दिन यानी 15 जून को भूमिका ने लिखा था, उम्मीद है कि तुम्हारी मुलाकात अपनी मां से हो गई होगी। ये बेहद दिल तोड़ने वाला रहा। काश तुमने अपने दोस्तों और परिवार वालों से बात कर ली होती। काश वे भी तुम्हारी चुप्पी को समझ जाते। भगवान तुम्हारे परिवार को इस दुख से लड़ने की शक्ति दे। 

Share this article
click me!