सुशांत के करियर की 'छिछोरे' बनी दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, पहले दिन कमाए इतने करोड़

सुशांत सिंह के करियर की अभी तक सबसे बड़ी ओपनर की लिस्ट में पहले नंबर पर फिल्म 'एमएस धोनी' 21.30 करोड़ की कमाई के साथ आती है।

मुंबई. 'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म 'छिछोरे' 6 सितंबर शुक्रवार को रिलीज की गई। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, प्रतीक बब्बर, वरुण शर्मा और ताहिर राज भसीन ने लीड रोल प्ले किया है। मूवी में कोई नयापन देखने के लिए नहीं मिला। इसके साथ ही ये फिल्म सुशांत के अभी तक के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। तरण आदर्श ने छिछोरे के फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि इस फिल्म ने शुक्रवार को 7.32 करोड़ की कमाई की है। 

'एमएस धोनी' है पहले नंबर पर

Latest Videos

सुशांत सिंह के करियर की अभी तक सबसे बड़ी ओपनर की लिस्ट में पहले नंबर पर फिल्म 'एमएस धोनी' 21.30 करोड़ की कमाई के साथ आती है। दूसरे पर 'छिछोरे' 7.32, तीसरे पर 'केदारनाथ' 7.25, चौथे नंबर पर 'शुद्ध देसी रोमांस' 6.45 करोड़ के साथ है। छिछोरे की कमाई को लेकर ट्रेड पंडित द्वारा यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वीकेंड पर ये ताबड़तोड़ कमाई कर लेगी। बता दें, इससे पहले दूसरे नंबर पर सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' थी। लेकिन श्रद्धा के साथ एक्टर की जोड़ी जम गई और सारा की फिल्म को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ गई।  

 

ऐसी है 'छिछोरे' की कहानी 

यारी-दोस्ती पर पहले भी बॉलीवुड में बहुत-सी फिल्में बनाई जा चुकी हैं। 'छिछोरे' में कहीं ना कहीं 1992 की 'जो जीता वही सिकंदर', 2009 की '3 ईडियट्स और करण जौहर की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' को महसूस करेंगे। ये मूवी यारी-दोस्ती के अलावा लूजर ना बने रहने का संदेश देती है। इसमें कॉलेज लाइफ से लेकर पैरंटिंग तक के सफर को दिखाया गया है। फिल्म में कहीं रोमांस, कॉमेडी तो कहीं ड्रामा देखने के लिए मिलेगा। मूवी में कोई नयापन ना होने के कारण भी इसे 5 में से 3 स्टार दिए गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह