
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ड्रग्स केस में उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को गिरफ्तार हुए लगभग एक साल का वक्त बीत चुका है। उन्हें मई 2021 में उन्हें हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। लेकिन अब भी वे जमानत मिलने का इंतजार कर रहे हैं। पिठानी के वकील तारक सैयद की मानें तो उन्होंने इसी साल जनवरी में उनकी जमानत के लिए याचिका लगाई थी, जिस पर अब तक कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई है।
एनसीबी ने व्हाट्सएप चैट के आधार पर किया था गिरफ्तार
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सिद्धार्थ पिठानी के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई उनके फोन और व्हाट्सएप चैट से मिली जानकारी के आधार पर की थी। इस जानकारी से सबूत मिले थे कि पिठानी का कथित ड्रग्स सप्लायर्स से कनेक्शन है। पिठानी ने कुछ समय बाद जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया था। उन्हें कोर्ट की और से उनकी शादी के लिए स्पेशल परमिशन दी गई थी। शादी के एक पखवाड़े बाद पिठानी ने NCB के सामने सरेंडर कर दिया था।
2019 में मुंबई आए थे सिद्धार्थ पिठानी
सिद्धार्थ पिठानी एक ग्राफिक्स डिजाइन एजेंसी के साथ काम करते थे और 2019 में सुशांत के दोस्त आयुष शर्मा के बुलावे पर वे मुंबई आए थे। आयुष ने सिद्धार्थ को सुशांत के ड्रीम 150 प्रोजेक्ट में काम करने का ऑफर दिया था। जब आयुष ने सुशांत का काम छोड़ दिया तो सिद्धार्थ भी वहां की नौकरी छोड़ कर अहमदाबाद चले गए। लेकिन जनवरी 2020 में सुशांत ने सिद्धार्थ को सैलरी देने का वादा कर वापस बुला लिया। उन्होंने सुशांत के ड्रीम 150 प्रोजेक्ट में वापसी की और सुशांत के निधन तक उनके साथ ही रहे। बताया जाता है सुशांत के फ़्लैटमेट होने की वजह से वह पहले शख्स थे, जिन्होंने 14 जून 2020 को उन्हें फंदे परा लटका हुआ देखा था। सुशांत डेथ केस और बाद में ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद पुलिस और एनसीबी ने कई बार पिठानी से पूछताछ की थी।
और पढ़ें...
Prithviraj Trailer: एक्शन, इमोशन के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला है हर सीन, खूब जचे अक्षय कुमार
पृथ्वीराज: अक्षय कुमार बोले- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।