सुशांत सिंह राजपूत केस : गिरफ्तारी के सालभर बाद भी सिद्धार्थ पिठानी को जमानत नहीं, कर रहे सुनवाई का इंतजार

सुशांत सिंह राजपूत डेथ से जुड़े ड्रग्स मामले में सिद्धार्थ पिठानी को मई 2021 में हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।  तब से लेकर अब तक उन्हें जमानत नहीं मिली है।  इस साल जनवरी में उन्होंने कोर्ट में याचिका लगाई है, जिस पर अब तक सुनवाई नहीं हुई है।

rohan salodkar | Published : May 11, 2022 4:42 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ड्रग्स केस में उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को गिरफ्तार हुए लगभग एक साल का वक्त बीत चुका है। उन्हें मई 2021 में उन्हें हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। लेकिन अब भी वे जमानत मिलने का इंतजार कर रहे हैं। पिठानी के वकील तारक सैयद की मानें तो उन्होंने इसी साल जनवरी में उनकी जमानत के लिए याचिका लगाई थी, जिस पर अब तक कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई है।

एनसीबी ने व्हाट्सएप चैट के आधार पर किया था गिरफ्तार

Latest Videos

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सिद्धार्थ पिठानी के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई उनके फोन और व्हाट्सएप चैट से मिली जानकारी के आधार पर की थी। इस जानकारी से सबूत मिले थे कि पिठानी का कथित ड्रग्स सप्लायर्स से कनेक्शन है। पिठानी ने कुछ समय बाद जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया था। उन्हें कोर्ट की और से उनकी शादी के लिए स्पेशल परमिशन दी गई थी। शादी के एक पखवाड़े बाद पिठानी ने NCB के सामने सरेंडर कर दिया था।

2019 में मुंबई आए थे सिद्धार्थ पिठानी

सिद्धार्थ पिठानी एक ग्राफिक्स डिजाइन एजेंसी के साथ काम करते थे और 2019 में सुशांत के दोस्त आयुष शर्मा के बुलावे पर वे मुंबई आए थे। आयुष ने सिद्धार्थ को सुशांत के ड्रीम 150 प्रोजेक्ट में काम करने का ऑफर दिया था।  जब आयुष ने सुशांत का काम छोड़ दिया तो सिद्धार्थ भी वहां की नौकरी छोड़ कर अहमदाबाद चले गए। लेकिन जनवरी 2020 में सुशांत ने सिद्धार्थ को सैलरी देने का वादा कर वापस बुला लिया। उन्होंने सुशांत के ड्रीम 150 प्रोजेक्ट में वापसी की और सुशांत के निधन तक उनके साथ ही रहे। बताया जाता है सुशांत के फ़्लैटमेट होने की वजह से वह पहले शख्स थे, जिन्होंने 14 जून 2020 को उन्हें फंदे परा लटका हुआ देखा था। सुशांत डेथ केस और बाद में ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद पुलिस और एनसीबी ने कई बार पिठानी से पूछताछ की थी।

और पढ़ें...

बिग बॉस फेम निक्की तंबोली बोलीं- एक फिल्ममेकर ने मेरे साथ इतना बुरा बर्ताव किया था कि मैं घर आकर ख़ूब रोई थी

पृथ्वीराज : फिल्म के बहाने अक्षय कुमार पर केआरके का निशाना - मुबारक हो, यह 2022 की सबसे बड़ी डिजास्टर होगी

अक्षय कुमार ने मजबूरी में की थी 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ़! फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया दावा

Prithviraj Trailer: एक्शन, इमोशन के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाला है हर सीन, खूब जचे अक्षय कुमार

पृथ्वीराज: अक्षय कुमार बोले- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा