सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन की बात की भनक तक नहीं थी पिता को, हुआ खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या करके पूरे देश को शॉक्ड कर दिया। इस बात को अभी तक कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि सच में उन्होंने ऐसा किया है। सुशांत के सुसाइड को लेकर मीडिया में कई रिपोर्ट्स घूम रही हैं। जांच में पुलिस को उनके घर से डिप्रेशन की दवाइयां मिली है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2020 7:26 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या करके पूरे देश को शॉक्ड कर दिया। इस बात को अभी तक कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि सच में उन्होंने ऐसा किया है। सुशांत के सुसाइड को लेकर मीडिया में कई रिपोर्ट्स घूम रही हैं। जांच में पुलिस को उनके घर से डिप्रेशन की दवाइयां मिली है। हालांकि, अब पुलिस को पूछताछ में उनके पिता से पता चला है कि उन्हें इसकी कोई भी खबर नहीं थी कि उनका बेटा डिप्रेशन में हैं। ये बात हैरान कर देने वाली तब और भी हो जाती है रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि सुशांत के डिप्रेशन का इलाज 6 महीने से चल रहा था। इस बात की जानकारी उनकी बहन को भी थी।

अक्सर पिता से ऐसी बात कहा करते थे सुशांत सिंह राजपूत

मुंबई पुलिस ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह और उनकी दो बहनों की ऑफिशियल स्टेटमेंट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि परिवार को किसी पर शक नहीं है। उनके पिता ने अपने बयान में कहा कि सुशांत अक्सर ठीक न लगने की बात कहते थे। हालांकि, उन्हें यह नहीं पता था कि बेटा डिप्रेशन में हैं और उनका इलाज चल रहा है।

प्रोफेशनल राइवलरी की भी हो रही जांच

पुलिस अभी भी इस बात की जांच कर रही है कि क्या 'प्रफेशनल राइवलरी' की वजह से 34 साल के सुशांत ने जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया। हालांकि, इस बात का कोई सही जवाब नहीं मिल पा रहा कि सुशांत ने यह कदम क्यों उठाया? उनके कमरे से भी कोई सूइसाइड नोट तक नहीं मिला है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 'एमएस धोनी', 'काई पो छे!', 'पीके', 'सोनचिड़िया' जैसी हिट फिल्मों से लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्मों में आने से पहले सुशांत ने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर अपनी पहचान बना चुके थे।

Share this article
click me!