धरी की धरी रह गई सुशांत सिंह के पिता की कोशिशें, सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 'न्याय: द जस्टिस'

Published : Jul 28, 2021, 06:04 PM ISTUpdated : Jul 29, 2021, 09:00 AM IST
धरी की धरी रह गई सुशांत सिंह के पिता की कोशिशें, सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 'न्याय: द जस्टिस'

सार

सुशांत सिंह के पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए मांग की थी कि उनके बेटे की जिंदगी पर बनी फिल्म पर रोक लगाई जाए। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' की सिनेमाघरों में रिलीज पर रोक लगाने से एक बार फिर इनकार कर दिया है। 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने जून 2020 में अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। इसी बीच उनकी जिंदगी पर कुछ फिल्म भी बनी। इन फिल्मों में 'न्याय: द जस्टिस', 'सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट', 'शशांक' और एक अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है। सुशांत सिंह के पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए मांग की थी कि उनके बेटे की जिंदगी पर बनी फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' पर रोक लगाई जाए। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज पर रोक लगाने से एक बार फिर इनकार कर दिया है। 


डायरेक्टर-प्रोड्यूसर खुश
दरअसल, वकील विकास सिंह ने इस फिल्म को रिलीज न करने के लिए लड़ाई लड़ी लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि कोई राहत नहीं दी गई है, फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। हाईकोर्ट का फैसला फिल्म के पक्ष में आने से प्रोड्यूसर राहुल शर्मा ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा ये फिल्म पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि सुशांत सिंह को न्याय दिलवाने के लिए बनाई गई है। फिल्म के डायरेक्टर दिलीप गुलाटी है। बता दें कि फिल्म में टीवी एक्टर जुबैर खान, सुशांत सिंह राजपूत का रोल प्ले करते नजर आएंगे। वहीं, श्रेया शुक्ला, रिया चक्रवर्ती के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में शक्ति कपूर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के चीफ राकेश अस्थाना का रोल निभाएंगे।


सुशांत सिंह केस में जांच जारी
सुशांत सिंह की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने इसे खुदकुशी बताते हुए जांच शुरू की थी। बाद में इस केस में CBI, NCB, ED और बिहार पुलिस भी लग गईं। हालांकि, एक साल बीतने के बाद भी अब तक उनकी मौत एक रहस्य ही बनी हुई है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक सहित करीब 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़