NCB का हाथ एक और सफलता, मिला बॉलीवुड से जुड़ा ड्रग सप्लायर गैंग, रंगे हाथ पकड़ी गई टीवी एक्ट्रेस

Published : Oct 25, 2020, 12:22 PM IST
NCB का हाथ एक और सफलता, मिला बॉलीवुड से जुड़ा ड्रग सप्लायर गैंग, रंगे हाथ पकड़ी गई टीवी एक्ट्रेस

सार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्ती सुलझाते हुए बॉलीवुड के ड्रग्स केस का खुलासा हुआ था। इस केस पर एनसीबी आज भी काम कर रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB की टीम बॉलीवुड के एक्ट्रेस को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग्स का पता लगाने में लगी हुई है।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्ती सुलझाते हुए बॉलीवुड के ड्रग्स केस का खुलासा हुआ था। इस केस पर एनसीबी आज भी काम कर रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB की टीम बॉलीवुड के एक्ट्रेस को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग्स का पता लगाने में लगी हुई है। ऐसे में अब एनसीबी की टीम ने मुंबई में एक ड्रग्स सप्लायर गैंग को पकड़ा है। इसके साथ एक टीवी एक्ट्रेस को भी रंगे हाथ पकड़ रखा है। सादे कपड़ों में गैंग को पकड़ने की फिराक में गए थे अधिकारी...

खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि एनसीबी के अधिकारी मुंबई के वर्सोवा की दो जगहों पर प्लेन कपड़ों में गए थे। प्लेन कपड़ों में जाने का मकसद ड्रग सप्लायर गैंग को शक ना होने देना और ऑपरेशन को पूरा करना था, जो हुआ भी। एनसीबी की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, ये ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। 

रंगे हाथ पकड़ी गई टीवी एक्ट्रेस 

इन सभी के अलावा बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन के दौरान एक टीवी एक्ट्रेस को रंगे हाथों पकड़ा गया। ये एक्ट्रेस एक ड्रग पेडलर से ड्रग्स खरीद रही थी। आज इस टीवी एक्ट्रेस को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ये एक ताजा मामला है और इसलिए इसके लिए नया केस दर्ज किया जा रहा है।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से इसकी वजह का पता लगाने के लिए सीबीआई (CBI) को केस सौंप दिया गया था। सुशांत के परिवार का मानना है कि उनका मर्डर हुआ जबकि सुशांत ने उनके अपार्टमेंट में फांसी से लटका पाया गया था। 

एक्ट्रसेस से एनसीबी कर चुकी है ड्रग्स मामले की पूछताछ 

सुशांत की सुसाइड की वजह का पता लगाने में सीबीआई अभी तक लगी हुई है, जबकि एक्टर के सुसाइड को 4 महीने हो चुके हैं। इस केस की जांच के दौरान ही ड्रग्स का मामला सामने आया था, इसके चलते एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती जेल गई थीं। वहीं, एक्ट्रसेज जैसे दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से एनसीबी ने पूछताछ की थी। 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड