
मुंबई. दिसंबर की शुरुआत के साथ-साथ अब 2020 के अंत की भी शुरुआत हो चुकी है। ये साल का आखिरी महीना है और वक्त है सालभर हुए घटनाक्रम को जानने-पीछे मुड़कर देखने का। कोरोना ने पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है, इसके साथ ही कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिससे बहुत कुछ बदल गया। इस साल इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा और इन झटकों में एक सुशांत की मौत का झटका था। 14 जून को हुई थी सुशांत की मौत...
फिल्म इंडस्ट्री को इस बार कई बड़े झटके लगे। इसके साथ ही एक सबसे बड़ा झटका सुशांत सिंह राजपूत की मौत से लगा। 14 जून को सुशांत अपने घर में मृत पाए गए थे। इसके बाद शुरू हुए विवाद से सब परिचित हैं, यही कारण है कि सुशांत इस साल याहू इंडिया पर सर्च किए जाने में सबसे आगे हैं। वो 2020 के मोस्ट सर्च पर्सन हैं।
तीसरे नंबर पर रहीं गर्लफ्रेंड रिया
इसी के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम भी है। उनकी मौत के मामले के बाद आरोप-प्रत्यारोप और फिर ड्रग्स केस को लेकर रिया चक्रवर्ती भी काफी सुर्खियों में रहीं। इस लिस्ट में सर्च के मामले में तीसरे नंबर पर रहीं।
बड़ी हस्तियां रहीं इस लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन और कंगना रनोट जैसी हस्तियां भी हैं जिन्हें लोगों ने इटरनेट पर खूब सर्च किया। याहू की ओर से शेयर की गई लिस्ट में मेल सर्च में सुशांत के बाद अमिताभ बच्चन को ज्यादा सर्च किया गया। फिर अक्षय कुमार, और सलमान खान का नंबर आता है। जबकि इरफान खान इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं। ऋषि कपूर, एसपी बालासुब्रमण्यम, सोनू सूद, अनुराग कश्यप और अल्लू अर्जुन भी इस लिस्ट में हैं।
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी से शाहिद कपूर की एक्ट्रेस तक, 2020 में इनके घर गूंजी किलकारी
रिया के बाद कंगना को किया गया सबसे ज्यादा सर्च
फीमेल सेलेब सर्च में रिया सबसे ऊपर हैं, इसके बाद कंगना रनोट और दीपिका पादुकोण का नंबर दूसरे और तीसरे स्थान पर है। फिर सनी लियोनी चौथे स्थान पर हैं। फिर प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, नेहा कक्कड़, कनिका कपूर, करीना कपूर खान और सारा अली खान इस लिस्ट में हैं।
यह भी पढ़ें: 'कुली नंबर 1': करिश्मा कपूर के साथ हुई सैफ की बेटी की तुलना तो सारा ने कह दी ये बड़ी बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।