सुशांत सुसाइड केस को बिहार सरकार ने की CBI को सौंपने की सिफारिश तो रिया के वकील ने उठाए ये सवाल

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सुसाइड कर लिया था। इसके बाद से बी-टाउन में और फैंस सभी लोग मामले की जांच के लिए सीबीआई की मांग कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से इस केस में नए-नए मोड़ आ रहे हैं। सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 8:10 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सुसाइड कर लिया था। इसके बाद से बी-टाउन में और फैंस सभी लोग मामले की जांच के लिए सीबीआई की मांग कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से इस केस में नए-नए मोड़ आ रहे हैं। सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया था। इसके बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अपनी याचिका में बिहार में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर किए जाने की मांग की थी। इस मामले में अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी बाकी है। ऐसे में बिहार सरकार ने भी सुशांत सिंह केस को CBI को सौंपने की सिफारिश की है। इसे लेकर रिया के वकील ने सवाल उठाए हैं। 

रिया के वकील ने उठाए सवाल 

रिया के वकील ने बिहार सरकार की उस सिफारिश पर सवाल उठाए हैं, जिसमें केस को सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने की सिफारिश की गई है। वकील का कहना है कि ये केस CBI को ट्रांसफर नहीं हो सकता, क्योंकि बिहार पुलिस के इससे जुड़ने का कोई आधार नहीं है। ये केस उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।

रिया के वकील ने कहा कि 'रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिली की थी जिसमें कहा गया था कि इस केस की जांच करना बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता, ये याचिका सुप्रीम कोर्ट में जारी रहेगी। इस केस में बिहार पुलिस के जुड़ने का कोई कानूनी आधार नहीं है। ज्यादा से ज्यादा ये जीरो FIR होगी और इसे मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हमने ये महसूस किया है क्योंकि बिहार पुलिस को केस की जांच का हक नहीं था, इसलिए उन्होंने जांच के लिए गलत तरीके का इस्तेमाल किया। ऐसा करके वो हमारे देश के संघीय ढांचे पर पीछे से हस्तक्षेप कर रहे हैं।

सुशांत के पिता ने बिहार के सीएम से की बात 

सुशांत के पिता ने सीएम नीतीश कुमार से बातचीत कर इस केस की CBI जांच की मांग की है, जिसके बाद सीएम नीतीश ने केंद्र को सीबीआई जांच की सिफारिश भेजी है। मीडिया से बात करते हुए बिहार के सीएम नीतीश ने कहा, 'मेरी बात सुशांत सिंह राजपूत के पिता से हुई। उन्होंने CBI जांच की मांग की है। उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार, सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। आज शाम तक सभी कागजी कार्रवाई होगी।

Share this article
click me!