
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita sen) इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल को लेकर चर्चा में हैं। प्रोफेशनल की बात करें तो हाल ही में उनकी वेबसीरीज आर्या का दूसरा सीजन रिलीज हुआ जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है। इसकी सफलता को देखते हुए तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने वाली हैं। वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनका बॉयफ्रेंड रोहमन शॅल से ब्रेकअप हुआ है। एक बार फिर से एक्ट्रेस अपने एक पोस्ट को लेकर वायरल हो रही हैं।
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो बंदूक ताने हुए दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखकर सभी को सीख देने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा, '"आपको हमेशा काटने की ज़रूरत नहीं है ... कभी-कभी, आपको बस इतना करना होता है कि हिस्स्स।' मतलब किसी को डराने के लिए उसके साथ हिंसा करना जरूरी नहीं है आप हिम्मत दिखाकर भी उसे हरा सकते हैं।
फैंस सुष्मिता की खूब कर रहे हैं तारीफ
इस पोस्ट को देखकर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर्स ने बोला कि मैंम आप कमाल हैं। वहीं, एक फैंस ने बोला आई लव यू आर्या। वहीं एक ने बोला, ' उग्र आर्या।' वहीं कई चाहनेवालों ने उनके लुक की तारीफ की है। बता दें कि सुष्मिता सेन की यह तस्वीर उनके वेब सीरीज आर्या की है।
आर्या के तीसरे सीजन की शूटिंग होगी शुरू
सुष्मिता सेना आर्या से ओटीटी पर डेब्यू किया था। आर्या के पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरा सीजन हाल ही में लाया गया। जिसकी तारीफ सलमान खान (Salman Khan) समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने की। वहीं फैंस को उनका इस सीजन में अलग चेहरा लोगों को खूब भाया। इस सीजन में आर्या अब पूरी तरह डॉन बन चुकी हैं। मेकर्स अब इसके अगले पार्ट की तैयारी कर रहे हैं।
सुष्मिता सेन का हाल ही में हुआ ब्रेकअप
बता दें कि अदाकारा पिछले दिनों अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप को लेकर खबरों में रही हैं। सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वे अब अलग हो चुके हैं। इसके बाद भी उन्होंने कई पोस्ट किए अपने ब्रेकअप पर कुछ बातें भी कही हैं।
और पढ़ें:
बच्चों को अकेला छोड़ KAREENA KAPOOR बहन संग आइसक्रीम खाती आई नजर, यूं मुंह बनाती दिखी KARISMA KAPOOR
अपनी हेल्थ को दरकिनार कर Kareena Kapoor ने उठाया रिस्क, फेवरेट डिश देख फटी की फटी रह गई आंखें
पति संग स्टाइल मारती दिखी Shahid Kapoor की हीरोइन, नए साल में हंगामा करने की कर रखी है तैयारी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।