सर्जरी और छोटे बालों में Sushmita Sen को पहचान पाना हुआ मुश्किल, वीडियो शेयर कर पूछा एक सवाल

Published : Nov 21, 2021, 11:59 AM ISTUpdated : Nov 21, 2021, 12:30 PM IST
सर्जरी और छोटे बालों में Sushmita Sen  को पहचान पाना हुआ मुश्किल, वीडियो शेयर कर पूछा एक सवाल

सार

सुष्मिता सेन ने अपना नया लुक दिखाया है। दरअसल, उन्होंने बर्थडे से पहले अपने फेस की सर्जरी करवाई थी और अपने बाल भी छोटे करवाए थे। उनका नया लुक देख फैन्स काफी क्रेजी हो रहे हैं। 

मुंबई. मिस यूनविर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने हाल में अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अपनी खूबसूरती से फैन्स को दीवाना बनाने वाली सुष्मिता ने जन्मदिन के मौके पर फैन्स के साथ एक खास वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने अपना नया लुक दिखाया है। दरअसल, उन्होंने बर्थडे से पहले अपने फेस की सर्जरी करवाई थी और अपने बाल भी छोटे करवाए थे। उनका नया लुक देख फैन्स काफी क्रेजी हो रहे हैं। फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी उनके न्यू लुक की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में सुष्मिता शुक्रिया कह रही हैं। उन्होंने कहा कि ये मेरा न्यू लुक है। मैं अभी अपनी सर्जरी से ठीक हो रही हूं। आपकी दुआओं का शुक्रिया। जब मैंने अपनी सर्जरी के बारे में बताया तो आपमें से कुछ लोग परेशान हो गए थे लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि मैं अभी ठीक हूं, परेशानी की कोई बात नहीं है। मैं उम्मीद करती हूं आपको मेरा नया हेयरस्टाइल पसंद आया होगा। 


ढेर सारे प्यार के लिए थैंक्स
बर्थडे पर फैन्स से मिले प्यार पर खुशी जाहिर करते हुए सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर सभी का आभार माना था। उन्होंने लिखा- मैं आप सभी को बहुत सारा धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने मुझ पर इतना सारा प्यार लुटाया। मुझे ढेर सारे आशीर्वाद दिया। मेरे इस जन्मदिन को और भी खास बना दिया। बता दें कि सुष्मिता ने 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर सजाया था। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को मात देते हुए ये खिताब अपने नाम किया था।


1996 में किया था डेब्यू
1996 में हिंदी फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सुष्मिता हिंदी के अलावा तमिल और बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सुष्मिता बॉलीवुड में बीते 25 सालों से एक्टिंग कर रही हैं, लेकिन गिनी-चुनी फिल्मों में ही नजर आई हैं। सुष्मिता ने एक्टिंग करियर के दौरान 'सिर्फ तुम', 'मैं हूं ना', 'आंखें', 'बीवी नंबर 1', 'मैंने प्यार क्यूं किया' जैसी कई कामयाब फिल्में दी हैं। बता दें कि सुष्मिता इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। 46 साल की उम्र में वे खुद से 16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। उनके साथ  रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। इतना ही नहीं वो बीते कुछ महीनों पहले ही शादी को लेकर भी चर्चा में रही थीं।

 

ये भी पढ़ें -
सहेली की संगीत सेरेमनी में Alia Bhatt ने पहना ऐसा ब्लाउज कि उड़ा मजाक, एक बोला- उर्फी जावेद बन रही हो

TMKOC की हीरोइन ने इसलिए पति से की दोबारा शादी, मम्मी को दुल्हन बना देख ऐसा था 2 साल के बेटे का रिएक्शन

Helan Birthday : इस कैबरे डांसर के कारण Salman Khan के घर में मचा था हंगामा, होश खो बैठे थे मां-भाई

Tusshar Kapoor Birthday: तो क्या Kareena Kapoor के आशिक का रोल करते-करते सच में उन्हें चाहने लगा था ये हीरो

आखिर क्यों रात में सोने से पहले पत्नी Aishwarya Rai से माफी मांगते है Abhishek Bachchan, अजीब है वजह

बिना मेकअप और अजीबोगरीब हालत में नजर आई Malaika Arora, इधर पापा-चाची संग दिखी Karisma Kapoor

PREV

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी