सुष्मिता सेन ने एक बातचीत में 46 साल की उम्र तक भी शादी न करने के पीछे की वजह स्पष्ट की। उनका कहना है कि उनकी जिंदगी में जितने भी लोग आए, सभी अच्छे थे और तीन बार वे शादी की दहलीज तक पहुंच भी गई थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. पूर्व मिस यूनिवर्स और पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) कुछ ही महीनों में 47 साल की हो जाएंगी। लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। अब एक बातचीत में एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह उजागर की है। उनका कहना है कि उनकी शादी न हो पाने के कारण का उनकी गोद ली हुई बेटियों से कोई लेना-देना नहीं है।
अच्छे लोग आए, लेकिन सब निराश थे
सुष्मिता ने ट्वीक इंडिया के लिए ट्विंकल खन्ना से हुई बातचीत में कहा, "खुशकिस्मती से मेरी जिंदगी में काफी अच्छे लोग आए हैं। लेकिन मैंने शादी नहीं की, क्योंकि वे सभी लोग निराश थे। मेरे बच्चों का इससे कोई लेना-देना नहीं है।"
सुष्मिता ने बताया कि जब उन्होंने रेनी को गोद लिया था, तब उनकी जिंदगी में कोई नहीं था। बाद में जो लोग उनकी लाइफ में आए वे यह नहीं समझ पाए कि एक्ट्रेस की प्राथमिकताएं क्या हैं। सुष्मिता ने यह भी कहा कि वे किसी से उनकी जिम्मेदारियों में हाथ बंटाने की उम्मीद नहीं रखती हैं। लेकिन कोई उन्हें इनसे दूर करे, वह भी उन्हें पसंद नहीं। सुष्मिता ने कहा कि एक उम्र तक उनकी बेटियों को उनकी आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन के 11 'बॉयफ्रेंड', कोई उम्र में 16 साल बड़ा तो कोई रहा 15 साल छोटा
बेटियों से खुली बाहों से किया सबको स्वीकार
सुष्मिता कहती हैं, "मेरे बच्चों ने मेरी जिंदगी में आए लोगों को खुली बाहों से स्वीकार किया। उन्होंने कभी किसी को देखकर मुंह नहीं बनाया। सभी का सम्मान किया। यह देखने वाली सबसे खूबसूरत चीज़ है।"
तीन बार शादी की दहलीज तक पहुंच हुईं फेल
सुष्मिता ने इस बातचीत में आगे कहा, "मैं तीन बार शादी के करीब पहुंच गई थी। लेकिन तीनों बार भगवान ने मुझे बचा लिया। मैं आपको यह नहीं बता सकती कि उनकी जिंदगियों के साथ कितनी आपदाएं आईं। भगवान ने मेरी रक्षा की, क्योंकि वे इन दो बच्चियों की रक्षा कर रहे हैं। वे मेरे साथ गलत नहीं होने दे सकते।"
सुष्मिता सेन ने साल 2000 में बेटी रेनी और 2020 में अलीशा को गोद लिया था। उनका पिछला रिलेशनशिप रोहमन शॉल से रहा था, जो तीन साल चला और 2021 में उनका ब्रेकअप हो गया।
1994 में मिस यूनिवर्स बनी थीं सुष्मिता
सुष्मिता सेन की जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था और इसके बाद 1996 में महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्हें 'बीवी नं. 1', 'फिजा', 'आंखें', 'मैं हूं न' और 'मैंने प्यार क्यों किया' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।
तकरीबन 9 साल हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद 2020 में उन्होंने वेब सीरीज 'आर्या' से वापसी की और पिछली बार वे 2021 में इसी सीरीज के दूसरे सीजन में दिखाई दी थीं।
और पढ़ें...
Rocketry: The Nambi Effect- मारपीट से अमानवीय कृत्य तक, पढ़ें नम्बी नारायणन की दिल दहलाने वाली कहानी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेकर्स ढूंढ लाए 'नट्टू काका' का रिप्लेसमेंट, शो के फैन हुए नाराज़
खुलकर सामने आया सुष्मिता सेन के भाई राजीव और भाभी चारू असोपा का झगड़ा, एक-दूसरे पर लगाए ऐसे आरोप
उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद कंगना रनोट का हमला, बोलीं- जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश होता है