सेट पर महेश भट्ट ने किया कुछ ऐसा कि सुष्मिता सेन को आ गया था गुस्सा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने एक बातचीत में डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ अपनी पहली फिल्म 'दस्तक' से जुड़ा रोचक किस्सा साझा किया। उन्होंने यह भी बताया कि सेट पर भट्ट साहब की एक हरकत से वे गुस्सा हो गई थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'मैंने प्यार क्यों किया' जैसी फिल्मों और 'आर्या' जैसी वेबसीरीज में काम कर चुकीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के निर्देशन में बनी फिल्म 'दस्तक' (Dastak) से की थी, जो 1996 में आई थी। अब एक बातचीत में 46 साल की सुष्मिता ने भट्ट साहब के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है। उनकी माने तो फिल्म के सेट पर भट्ट साहब ने उन्हें इतना जलील किया था कि वे शूटिंग छोड़कर चली गई थीं।

महेश भट्ट ने खुद बुलाकर ऑफर की थी फिल्म

Latest Videos

सुष्मिता ने ट्विंकल खन्ना के शो 'ट्वीक इंडिया' पर बताया, "मैं लॉस एंजिलिस में थी। जब मैं अपने परिवार के पास भारत आई तो मेरे पास महेश भट्ट के ऑफिस से कॉल आया। मैं सोच में पड़ गई महेश भट्ट? क्योंकि किसी ने भी मुझे किसी चीज़ के लिए कॉल नहीं किया था। उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि वे कॉफ़ी पर मुझसे मिलना चाहते हैं। उनसे मुलाक़ात हुई और उन्होंने कहा कि मैं अपनी फिल्म में सुष्मिता सेन को देखना चाहता हूं।" सुष्मिता के मुताबिक़, इस तरह उन्हें पहली फिल्म मिली।

मुहूर्त शॉट पर भड़क गए थे महेश भट्ट  

बातचीत में सुष्मिता ने उस घटना का जिक्र भी किया, जब सही से शॉट न दे पाने की वजह से महेश भट्ट ने उन्हें सरेआम फटकार लगा दी थी। वे कहती हैं, "मैं मुहूर्त शॉट दे रही थी, जहां पर मुझे अपने एअरिंग्स निकालने थे और किसी के ऊपर फेंकने थे। मैं इसे इतनी बुरी तरह कर रही थी कि आपको बता नहीं सकती। वे शानदार निर्देशक थे। उन्होंने मीडिया के 40 लोगों और प्रोडक्शन हाउस के 20 लोगों के सामने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया। मैंने उन्हें कहा कि  'मैं आपको बता चुकी हूं कि मैं एक्टिंग नहीं कर सकती। आपने मुझे इसके लिए क्यों बुलाया?' इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'क्या लेके आए हो। कैमरे पर इस तरह मिस यूनिवर्स का किरदार कर रही हो? वह अपनी जान बचाने के लिए भी एक्टिंग नहीं कर सकती।"

बकौल सुष्मिता, "मुझे बहुत गुस्सा आ गया और मैं सेट से बाहर जाने लगी।" उनके मुताबिक़, उन्होंने महेश भट्ट से कहा, "नहीं, आप मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते।" एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं दूर जा रही थी और उन्होंने कहा, 'यह गुस्सा है। जाओ और शॉट दो।' और मैंने शॉट दे दिया।"

फिल्म में मिस यूनिवर्ष सुष्मिता सेन ही बनी थीं सुष्मिता

'दस्तक' में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का ही किरदार निभाया था। फिल्म में मुकल देव एसीपी रोहित मल्होत्रा बने थे और शरद कपूर ने शरद सुले का रोल किया था। मनोज बाजपेयी की भी फिल्म में अहम भूमिका थी। यह फिल्म 29 नवम्बर 1996 को रिलीज हुई थी। सुष्मिता ने उसके बाद 'बीवी नं.1', 'डू नॉट डिस्टर्ब', 'मैं हूं न' और 'तुमको न भूल पाएंगे' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। 

और पढ़ें...

अगर शाहरुख़ खान करते 'KGF' तो क्या होता फिल्म का हाल? राइटर ने किया बड़ा दावा

नयनतारा से रश्मिका मंदाना तक, बिना मेकअप इन 7 साउथ इंडियन एक्ट्रेस को पहचान पाना भी है मुश्किल

सुष्मिता सेन के 11 'बॉयफ्रेंड', कोई उम्र में 16 साल बड़ा तो कोई रहा 15 साल छोटा

46 साल की सुष्मिता सेन ने बताई शादी न करने की वजह, बोलीं- 3 बार तो मुझे भगवान ने बचा लिया

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025