बुआ बन गईं Sushmita Sen, भाभी Charu Asopa ने दिया बेटी को जन्म

Published : Nov 01, 2021, 05:19 PM ISTUpdated : Nov 01, 2021, 05:20 PM IST
बुआ बन गईं Sushmita Sen, भाभी Charu Asopa ने दिया बेटी को जन्म

सार

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बुआ बन गई हैं। सुष्मिता की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) ने बेटी को जन्म दिया है। ये खुशशबरी खुद सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने शेयर की है। राजीव ने सोशल मीडिया में न्यूली बॉर्न बेबी की फोटो शेयर की है।

मुंबई। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बुआ बन गई हैं। सुष्मिता की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) ने बेटी को जन्म दिया है। ये खुशशबरी खुद सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने शेयर की है। राजीव ने सोशल मीडिया में न्यूली बॉर्न बेबी की फोटो शेयर की है। इन फोटो में राजीव पत्नी चारु संग नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही राजीव ने बेटी को गोद में लिए हुए भी एक फोटो शेयर की है। बता दें कि एक्ट्रेस चारु असोपा पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं। 

 

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ईश्वर के आशीर्वाद से बेबी गर्ल हुई है। चारु पूरी तरह फिट और फाइन है। मुझे अपनी वाइफ पर गर्व है। उसने पूरी बहादुरी के साथ आखिर तक अपना हौसला बनाए रखा। सभी को दुआओं के लिए शुक्रिया। राजीव के फोटोज शेयर करते ही लोग उन्हें बधाइयां देने लगे। 

बता दें कि सुष्मिता सेन ने इसी साल मई में बताया था कि उनकी भाभी चारु प्रेग्नेंट हैं और मां बनने वाली हैं। सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए चारु की फोटो शेयर की थी और अपनी फीलिंग्स भी शेयर की थी। अगस्त में चारू की गोदभराई की रस्म हुई थी, जिसमें सुष्मिता अपनी भाभी की गोदभराई करती नजर आई थीं। इसके साथ ही वो भाई राजीव सेन और भाभी चारू की आरती उतारती और उन्हें आशीर्वाद देते नजर आई थीं।

कौन हैं चारू असोपा : 
बता दें कि चारू टीवी एक्ट्रेस हैं और उन्होंने 16 जून 2019 को सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से गोवा में शादी की थी। राजीव और चारू दोनों अलग-अलग समुदायों से आते हैं। इसलिए, इन दोनों की शादी में दोनों समुदायों के रीति-रिवाजों का पालन किया गया था। राजस्थानी और बंगाली रीति रिवाजों के हिसाब से कपल ने शादी के रस्में निभाई थीं।

ये भी पढ़ें -

होने वाली सास नीतू सिंह संग नए घर की मरम्मत का काम देखने पहुंची आलिया भट्ट तो पीछे-पीछे भागे आए रणबीर कपूर

Ranbir Alia Wedding: तो क्या साल के आखिर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे दोनों, जल्द सामने आएगी तारीख

Aishwarya Rai B'Day : आखिर क्यों अपनी बहू की टांग खींचती रहती है सास जया बच्चन, हैरान करने वाली है वजह

Aishwarya Rai B'Day : 8 वजहें जिनके चलते सलमान से दूर होती गईं ऐश्वर्या, इन बुरी आदतों की वजह से तोड़ा रिश्ता

शूटिंग के बीच प्रेग्नेंट हुईं Aishwarya Rai के हाथ से निकल गई थी ये फिल्म, इन 10 एक्ट्रेस के साथ भी हुआ ऐसा

Aishwarya Rai Birthday: ऐश्वर्या की वजह से शाहरुख से भिड़ गए थे सलमान, की बदतमीजी तो ऐश को चुकानी पड़ी कीमत

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: आखिर क्यों बहू को देखते ही खिल उठता है ससुर का चेहरा, सास ने बताई थी वजह

भाई Aryan Khan से मिलने छटपटा रही बहन, नहीं रूक रहे आंसू, इन 2 वजहों से जल्दी पहुंचना चाहती है घर

KBC 13: Amitabh Bachchan ने खोला पत्नी से जुड़ा 1 राज, बताया शादी के 48 साल बाद भी पसंद नहीं ये बात

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?