भाई का हो चुका है तलाक फिर भी कम नहीं हुआ ननद भाभी का प्यार, साथ दिखीं ऋतिक की Ex पत्नी और बहन

Published : Jan 01, 2020, 06:28 PM ISTUpdated : Jan 05, 2020, 09:54 AM IST
भाई का हो चुका है तलाक फिर भी कम नहीं हुआ ननद भाभी का प्यार, साथ दिखीं ऋतिक की Ex पत्नी और बहन

सार

सुजैन खान के साथ उनकी ननद सुनैना रोशन की भी अच्छी ट्यूनिंग है। हाल ही में कुछ फोटोज सामने आईं है, जिसमें सुजैन, सुहाना और सुनैना की बेटी सुरानिका के साथ नजर आ रही हैं। दरअसल, सभी ने साथ मिलकर फ्रांस में न्यू ईयर का जश्न मनाया। इन फोटोज में सुजैन, सुनैना और सुरानिका के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। 

मुंबई.  ऋतिक रोशन का भले ही पत्नी सुजैन खान के साथ तलाक हो गया है लेकिन फिर भी दोनों के बीच अभी भी खास बॉन्डिंग है। दोनों ही अपने बेटों की खुशी के लिए साथ वेकेशन एन्जॉय करते हैं। इतना ही नहीं सुजैन के साथ उनकी ननद सुनैना रोशन की भी अच्छी ट्यूनिंग है। हाल ही में कुछ फोटोज सामने आईं है, जिसमें सुजैन, सुहाना और सुनैना की बेटी सुरानिका के साथ नजर आ रही हैं। दरअसल, सभी ने साथ मिलकर फ्रांस में न्यू ईयर का जश्न मनाया। इन फोटोज में सुजैन, सुनैना और सुरानिका के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। 

2 शादियां कर चुकीं सुनैना
ऋतिक की बहन सुनैना की दो शादियां हो चुकी हैं। पहली शादी आशीष सोनी से हुई थी लेकिन 2000 में ही उनका तलाक हो गया। आशीष से सुनैना की एक बेटी सुरानिका है। इसके बाद उन्होंने 2009 में बिजनेसमैन मोहन नाडार से दूसरी शादी की। बता दें कि सुनैना कभी सरवाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं। जब वो पिता के साथ फिल्म 'क्रेजी 4' की शूटिंग में साथ काम कर रही थीं तो उन्हें काफी ब्लीडिंग हुई थी। बाद में टेस्ट कराने पर पता चला कि उन्हें सरवाइकल कैंसर है। 

 

6 बीमारियों से जुझ चुकी है सुनैना
कीमोथैरेपी के दौरान सुनैना के पूरे बाल झड़ गए थे। इसके चलते वो डिप्रेशन में भी चली गई थीं। उन्होंने परेशानी में और ज्यादा खाना शुरू कर दिया था और घरवालों से अलग रहने लग गई थीं। बाद में उन्हें कैंसर के अलावा डायबिटीज, फैटी लीवर, हाइपरटेंशन, स्लीप एपनोइया, कार्डियक और सांस संबंधि‍त दिक्कतें होने लगी थी। अब सुनैना पूरी तरह बीमारियों से उबर चुकी हैं। वे डायरेक्शन की फील्ड में एक्टिव हैं और 'टु डैड विद लव' किताब भी लिख चुकी हैं।


सौतेली मां के साथ रहती हैं ऋतिक की भांजी
ऋतिक की भांजी सुरानिका यूएस में पढ़ाई कर रही है। वैसे सुरानिका मां सुनैना के साथ नहीं बल्कि अपनी सौतेली मां सोनाली के साथ रहती हैं। लगभग 21 साल की सुरानिका की सिर्फ सौतेली मां से ही नहीं बल्कि छोटी बहन से भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है। सुरानिका, रोशन फैमिली के साथ कम ही नजर आती हैं। उनका इंस्टाग्राम पिता आशीष सोनी, मां सोनाली और छोटी बहन के साथ वालीं फोटोज से भरा हुआ है।
 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना