
मुंबई। विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे वो लोगों के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, स्वरा भास्कर ने आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) से हिंदुत्व की तुलना कर दी है। उनके इस बयान के बाद लोग भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के साथ ही उनका बायकॉट करने की मांग जोर पकड़ रही है।
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानियों के कब्जा करने के बाद वहां उपजे मौजूदा हालातों को लेकर स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों की तुलना भारत से की है। स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा- हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक कैसे रह सकते हैं और तालिबान आतंक ने सभी को तबाह कर दिया है। हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते और फिर हिंदुत्व के आतंक को लेकर नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़न की पहचान पर बेस्ड नहीं होने चाहिए।
लोगों ने निकाली स्वरा पर भड़ास :
स्वरा की पोस्ट से सोशल मीडिया यूजर्स नाराज हो गए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक शख्स ने कहा- हिंदुत्व की बेइज्जती करने के लिए स्वरा को गिरफ्तार करो। हिंदू कभी किसी आतंकी गतिविधी में शामिल नहीं रहा है। एक अन्य यूजर ने कहा- अरे दीदी अगर इतनी दिक्कत है तो वहां चली जा, जहां पर न हिंदू हो और न हिंदुत्व, यहां हिंदुस्तान में क्यों झक मरा रही है। एक और शख्स ने कहा- इतना सबकुछ है, फिर भी यहीं हिंदुस्तान में बैठी हो, मतलब यहीं रहना खाना पीना है मैडम..कहां से लाती हो ये दोगलापन ?
पहले भी उठ चुकी स्वरा भास्कर की गिरफ्तारी की मांग :
पिछले साल जून, 2020 में भी स्वरा की गिरफ्तारी की मांग उठी थी। दरअसल, उनके एक भाषण की क्लिप ट्विटर पर वायरल हुई थी। ऐसा कहा गया कि यह भाषण उस समय का है जब सीएए और एनआरसी को लेकर देश में हंगामा हो रहा था। कुछ ट्विटर यूजर्स ने स्वरा भास्कर पर दिल्ली में दंगा फैलाने का आरोप भी लगाया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। वो आखिरी बार 'भाग बीनी भाग' सीरीज में नजर आईं थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।