स्वरा भास्कर ने हिंदू रीति-रिवाज से पूजा कर किया गृह प्रवेश तो लोगों ने मारे ताने, किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

Published : Aug 26, 2021, 07:59 PM IST
स्वरा भास्कर ने हिंदू रीति-रिवाज से पूजा कर किया गृह प्रवेश तो लोगों ने मारे ताने, किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

सार

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने ऐसा कोई बयान तो नहीं दिया है, लेकिन अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से वो चर्चा में हैं। दरअसल, स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो नए घर में प्रवेश से पहले पूजा करती दिख रही हैं। 

मुंबई। स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने ऐसा कोई बयान तो नहीं दिया है, लेकिन अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से वो चर्चा में हैं। दरअसल, स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो नए घर में प्रवेश से पहले पूजा करती दिख रही हैं। वहीं एक और फोटो में स्वरा भास्कर अपने सिर पर कलश रखे नजर आ रही हैं। स्वरा भास्कर को इस अंदाज में देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

 

गृह प्रवेश की फोटोज शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने बताया कि उन्हें बहुत ही पवित्र महसूस हो रहा है। स्वरा की तस्वीरें देखने के बाद एक शख्स ने कहा- पूजा में आपको एक मौलवी को बुलाना चाहिए था। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा- स्वरा! तुम्हारी नमाज का वक्त हो चुका है, यहां क्या कर रही हो। एक यूजर ने तो स्वरा भास्कर को 'पापिन औरत' कहते हुए कमेंट किया है। बता दें कि स्वरा भास्कर ने हाल ही मे अपने घर की मरम्मत करवाई है। 2019 के बाद से ही इस घर के रेनोवेशन का काम चल रहा था। अब करीब दो साल के बाद स्वरा एक बार फिर अपने इस घर से एक नई शुरुआत करेंगी। 

तालिबान से कर दी हिंदुत्व की तुलना : 
स्वरा भास्कर ने हाल ही में आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) से हिंदुत्व की तुलना की थी। उनके इस बयान के बाद लोग भड़क गए थे और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के साथ ही उनका बायकॉट करने की मांग उठने लगी थी। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानियों के कब्जा करने के बाद वहां उपजे मौजूदा हालातों को लेकर स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों की तुलना भारत से की। स्वरा ने ट्वीट में लिखा- हम हिंदुत्व आतंक के साथ ठीक कैसे रह सकते हैं और तालिबान आतंक ने सभी को तबाह कर दिया है। हम तालिबान आतंक से शांत नहीं बैठ सकते और फिर हिंदुत्व के आतंक को लेकर नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य उत्पीड़न की पहचान पर बेस्ड नहीं होने चाहिए।

लोगों ने किया स्वरा को ट्रोल :
स्वरा की इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। एक शख्स ने कहा था- हिंदुत्व की बेइज्जती करने के लिए स्वरा को गिरफ्तार करो। हिंदू कभी किसी आतंकी गतिविधी में शामिल नहीं रहा है। एक अन्य यूजर ने कहा- अरे दीदी अगर इतनी दिक्कत है तो वहां चली जा, जहां पर न हिंदू हो और न हिंदुत्व, यहां हिंदुस्तान में क्यों झक मरा रही है। एक और शख्स ने कहा- इतना सबकुछ है, फिर भी यहीं हिंदुस्तान में बैठी हो, मतलब यहीं रहना खाना पीना है मैडम..कहां से लाती हो ये दोगलापन ?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sanjay Dutt की वो इकलौती फिल्म जिसकी 3 बार नकल कर साउथ वालों ने छापे ताबड़तोड नोट
National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में