स्वरा भास्कर ने गिनाए बॉलीवुड बॉयकॉट के 4 कारण, सुशांत सिंह राजपूत के निधन को बताया शुरुआत की वजह

फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने बेबाक बयानों के लिए पहचानी जाती हैं। हाल ही में स्वरा ने बॉयकॉट बॉलीवुड को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस ट्रेंड के पीछे की चार वजहें गिनाते हुए सुशांत सिंह राजपूत के निधन और अनुराग कश्यप के एक बयान पर बात की। जानिए स्वरा ने क्या कहा...

Akash Khare | Published : Aug 23, 2022 12:34 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'रांझणा' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में नजर आने वालीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। जल्द ही स्वरा 4 साल के गैप के बाद फिल्म 'जहान चार यार' में नजर आएंगी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुए कुछ इंटरव्यूज में दिए गए अपने बयानों को लेकर वे एक बार फिर से चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू में स्वरा ने बताया कि वे बायकॉट ट्रेंड को कैसे देखती हैं। साथ ही उन्होंने बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड के 4 बड़े कारण भी गिनाए।

पहला कारण: सुशांत सिंह राजपूत का निधन
एक इंटरव्यू में स्वरा ने कहा, 'फिलहाल बॉलीवुड के प्रति नफरत फैल रही है और इस नफरत की शुरुआत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के बाद से हुई है। जब से सुशांत ने सुसाइड किया है, तभी से देश की जनता को लगता है कि बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जो ड्रग्स, सेक्स और शराब से घिरी हुई है। मैं लोगों से पूछना चाहती हूं कि अगर सभी ऐसा कर रहें तो फिर फिल्में कौन बना रहा है?

दूसरा कारण: कोविड 
दूसरा कारण बताते हुए स्वरा ने कहा, 'इसी बीच कोविड के चलते लोगों ने खुद को घरों में समेटा। जहां लोग बाहर नहीं निकल रहे थे वहीं कोविड के चलते कई फिल्मों की रिलीज और शूटिंग बुरी तरह प्रभावित हुई।'

तीसरा कारण: ओटीटी
स्वरा ने आगे कहा, 'इसी बीच OTT ने भी लोगों का वॉचिंग एक्सपीरियंस बिगाड़ दिया है। जब लोग अपने घरों में बंद थे तब भी वे ओटीटी पर मनोरंजन पा लेते थे। अब उन्हें इसी की आदत लग गई है। अब वे फिल्मों के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार करते हैं और थिएटर्स तक जाना पसंद नहीं करते।'

चौथा कारण: बिगड़ती अर्थव्यवस्था
बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की चौथी और आखिरी वजह गिनाते हुए स्वरा कहती हैं, 'मैंने हाल ही में डायरेक्टर अनुराग कश्यप का एक इंटरव्यू देखा। उन्होंने इसमें जो कहा वह मेरे हिसाब से बिल्कुल सही था। उन्होंने कहा कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। जब हर चीज महंगी हो तो कोई भी पैसा खर्च नहीं करना चाहता। तो पहली बात तो ये है और कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है और सभी बॉलीवुड पर आरोप लगा रहे हैं। मानो लोगों के थियेटर में न आने के लिए बॉलीवुड ही पूरी तरह जिम्मेदार है।'

16 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 'जहान चार यार' का निर्देशन कमल पांडे ने किया है। इस फिल्म में स्वरा के अलावा मेहर विज, पूजा चोपड़ा और शिखा तल्सानिया भी नजर आएंगी। फिल्म की कहानी चार महिलाओं की दोस्ती पर बेस्ड है जो किसी न किसी तरह से झंझट में फंस जाती हैं और परेशानी से बचने के लिए वे सभी गोआ जाने का फैसली करती हैं। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें...

कपिल शर्मा के नए लुक पर बने मजेदार मीम्स, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'पैसा हो तो क्या क्या नहीं हो सकता'

रूमाल जितने ट्यूब टॉप में नजर आईं बिग बॉस फेम निक्की तंबोली, वायरल हुआ बोल्ड फोटोशूट

ड्रग्स केस के बाद आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की पहली तस्वीर, शाहरुख बोले- ' मुझे भी भेजो ये फोटोज'

Share this article
click me!