कंगना की बहन ने फिर उड़ाया तापसी का मजाक, भड़की एक्ट्रेस ने ऐसे बंद की बोलती

बता दें कि कंगना रनोट की बहन रंगोली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज के साथ ही रंगोली ने अपने उस दर्द का भी जिक्र किया था, जब उन पर एसिड अटैक हुआ था। 

मुंबई। कंगना रनोट की बहन रंगोली और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के बीच लंबे समय से चली आ रही लड़ाई अब भी जारी है। रंगोली ने हाल ही में तापसी की फिल्म 'सांड की आंख' में निभाए गए उम्रदराज महिला के कैरेक्टर को लेकर सवाल उठाए थे। इस पर अब तापसी ने उन्हें करारा जवाब दिया है। दरअसल, एक चैट शो में पहुंची तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर से जब रंगोली के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। तापसी ने कहा-" हां, मुझे काम नहीं आता फिर भी फिल्में मिल रही हैं क्या करूं। हमे डायरेक्टर्स से सवाल करना चाहिए कि क्यों मेरे पास आ रहे हैं, मुझे माफ करना फिलहाल मैंने कुछ चार फिल्में साइन की हैं, तो अभी तुम्हें झेलना ही पड़ेगा"। इस पर भूमि ने भी रंगोली पर चुटकी लेते हुए कहा- "सच है, ऑडियन्स भी बेवकूफ है।"

तापसी को लेकर रंगोली ने कही थी ये बात : 
इससे पहले कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने उम्रदराज औरतों का रोल निभाने को लेकर तापसी पर निशाना साधा था। रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा था- ''एक्टिंग का ए भी नहीं आता पर खुद को लीजेंड एक्ट्रेस से कम्पेयर करना है। भाई जा, थोड़ी एक्टिंग सीख ले। वैसे भी सफेद बाल लगा लेने और सस्ता प्रोस्थेटिक मेकअप कर लेने से कोई एक्टर नहीं बन जाता। 60 साल की औरत की बॉडी लेंग्वैज और आवाज कहां से लाओगे? एक्टिंग कहां है? अच्छा मजाक है।''  बता दें कि हरियाणा की रियल स्टोरी पर बेस्ड फिल्म 'सांड की आंख' में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने 60 साल की महिला शार्पशूटर्स का किरदार निभाया है। यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। 

Latest Videos

 

इससे पहले भी तापसी पर भड़की थीं रंगोली : 
फिल्म 'मिशन मंगल' में काम करने को लेकर भी रंगोली ने तापसी पर निशाना साधा था। रंगोली ने लिखा था- ''मैडम आए दिन कंगना पर निशाना साध रही हैं। अरे भाई तूने क्या किया है और किस चीज के लिए तेरी तारीफ करनी चाहिए? अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर मूवी में 2 मिनट के रोल के लिए या फिर बिग बी की फिल्मों में कैरेक्टर रोल करने के लिए या अपनी फिल्मों में एक जैसे कंफ्यूज एक्सप्रेशन देने के लिए। 'कौन सी तारीफ? एक अच्छे कलाकार के बारे में अभद्र कमेंट करने से तुम्हारा मन नहीं भरा। तुम्हारे खाते में है क्या? तुम बच्ची नहीं बल्कि कंगना की तरह 32 साल की हो गई हो। तुमने अब तक क्या पाया है, जिसके लिए तुम्हारी तारीफ करें?''

हाल ही में रंगोली ने सुनाई थी दर्दनाक दास्तां : 
कंगना रनोट की बहन रंगोली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज के साथ ही रंगोली ने अपने उस दर्द का भी जिक्र किया था, जब उन पर एसिड अटैक हुआ था। रंगोली ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए बताया था कि कैसे उनके चेहरे पर करीब 1 लीटर से ज्यादा तेजाब उड़ेला गया, जिसकी वजह से उनका चेहरा और बांया कान बुरी तरह झुलस गए थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी