पैपराजी को तापसी पन्नू की टूक- मुझे घमंडी कहते रहो, मैं अच्छी लड़की बनने का दिखावा नहीं कर सकती

Published : Dec 17, 2022, 07:59 AM IST
पैपराजी को तापसी पन्नू  की टूक- मुझे घमंडी कहते रहो, मैं अच्छी लड़की बनने का दिखावा नहीं कर सकती

सार

तापसी पन्नू के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनमें वे पैपराजी के सवालों पर नाराज हो जाती हैं और उन्हें निजता का सम्मान करने की नसीहत देती हैं। हालांकि, इन वीडियो के चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की मानें तो उन्हें मीठी-मीठी बातें करना और अच्छी लड़की होने का दिखावा करना पसंद नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग उन्हें घमंडी कहते हैं तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। तापसी हाल ही में एक बातचीत के दौरान पैपराजी द्वारा निजी जिंदगी में दखलंदाजी को लेकर बात कर रही थीं। दरअसल, तापसी पन्नू को अक्सर पैपराजी पर नाराज होते और भड़कते देखा जा सकता है। उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं और लोग उन्हें ट्रोल करते हुए उन्हें एरोगेंट बता देते हैं।

यह मुझे परेशान करता है : तापसी

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्लर' (Blur) के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है और जो उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म है। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में तापसी ने इंडिया टुडे से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान पैपराजी द्वारा हर जगह पीछा किए जाने पर रिएक्शन देते हुए कहा, "यह मुझे परेशान करता है। क्योंकि एक पॉइंट के बाद मुझे लगता है कि वे सब कुछ जानते हुए हुए भी मुझे चिढ़ा रहे हैं। जब मैं कार के अंदर हूं तो आप मेरे कार का दरवाजा क्यों पकड़ते हो?  यह मेरे प्राइवेट स्पेस में घुसपैठ है। ज़रा सोचिए कि जब आप कार में जा रहे हैं और लोगों ने उसका दरवाजा पकड़ रखा है। दरवाजा बंद नहीं करने दे रहे हैं और आपके मुंह पर कैमरा मार रहे हैं तो क्या आप इसे पसंद करेंगे? कोई भी इंसान हो, चाहे लड़का या लड़की क्या यह पसंद करेगा?"

'घमंडी कहना है तो कहते रहो'

तापसी ने आगे कहा, "मैं बिना बॉडीगार्ड के चलती हूं तो क्या इस वजह से आपको अपना कैमरा और माइक मुझे पर थोपने, मुझे शारीरिक परेशानी देने की आजादी मिल जाती है। और क्या सिर्फ इस वजह से कि मैं पब्लिक फिगर हूं तो आम इंसान की तरह सांस नहीं ले सकती? यह आपको किसी के निजी स्पेस में दखलंदाजी की इजाजत देता है?  और फिर जाहिरतौर पर यह सोने पर सुहागा जैसा हो जाता है, जब मीडिया मुझे घमंडी बना देता है। अगर निजता के सम्मान के लिए कहना घमंडी होना है तो मुझे घमंडी कहते रहें, लेकिन मैं इस वजह से मीठी-मीठी बातें करने और अच्छी लड़की बनने की कोशिश नहीं करूंगी, कि मैं कैमरे के सामने हूं। मैं वैसी इंसान नहीं हूं। आप को जो समझना है, समझ लो।"

बात 'ब्लर' की करें तो इसे अजय बहल ने निर्देशित किया है और तापसी के साथ इसमें गुलशन देवैया की अहम भूमिका है।

और पढ़ें...

सबसे ज्यादा प्रॉफिट में रहीं ये 10 फ़िल्में, 7 साउथ की, लेकिन 1150 करोड़ कमाने वाली 'RRR' लिस्ट में नही

'तारक मेहता...' के अय्यर का कबूलनामा, बोले- पचाना मुश्किल कि मैं इतनी खूबसूरत लड़की का पति बना हूं

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से होगी प्रिया सूद की छुट्टी, जानिए आखिर क्यों दिशा परमार छोड़ेंगी शो?

Govinda Naam Mera Review: मजेदार है विक्की कौशल की फिल्म, जानिए दर्शकों ने देखने के बाद क्या कहा?

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Day 5 Advance Booking: सनी देओल का जलवा बरकरार, ताबड़तोड़ बिके लाखों टिकट
1000Cr क्लब में धुरंधर का धमाका! देश की चौथी फिल्म, बाकी 3 के नाम जानकर चौंकेंगे