
मुंबई. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की फिल्म हसीन दिलरूबा (Haseen Dillruba) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। करीब 2 मिनट से ज्यादा का यह ट्रेलर लव, थ्रिलर, सस्पेंस से भरा है। इसकी शुरुआत तापसी पन्नू से होती है, जो विक्रांत मैसी से पूछती हैं कि आपने दिनेश पंडित की किताब पढ़ी है? क्या लिखते हैं, छोटे-छोटे शहरों में बड़े-बड़े कतल करा देते हैं। पता ही नहीं चलता। इसके बाद तापसी के घर में होता है ब्लास्ट जिसमें विक्रांत की मौत हो जाती है। इसके बाद पुलिस तापसी से कड़ी पूछताछ करती हैं और फिर उनकी जिंदगी के कई नए पहलुओं का भी खुलासा होता है।
हसीन दिलरूबा मर्डर मिस्ट्री
तापसी की यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें एक कपल यानी तापसी और विक्रांत की स्टोरी है, लेकिन उनकी जिंदगी में एक मोड़ जब हर्षवर्धन की एंट्री होती है। ऐसा कहा जा रहा है कि ऐसी कहानी पर अब तक कोई फिल्म नहीं बनी है। फिल्म के डायरेक्टर विनिल मैथ्यू है और इसे आनंद एल राय के बैनर कलर येलो प्रोडक्शन के तहत बनाया है। इसकी कहानी कनिका ढिल्लो ने लिखी है। तापसी ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- एक था राजा, एक थी रानी, हुई शुरू एक खूनी प्रेम कहानी #HaseenDillruba. फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।