अर्जुन कपूर की 'कुत्ते' में तब्बू की गालियां, मोशन पोस्टर रिलीज़ होते ही हुआ वायरल

Published : Dec 16, 2022, 08:02 PM ISTUpdated : Dec 16, 2022, 08:10 PM IST
अर्जुन कपूर की 'कुत्ते' में तब्बू की गालियां, मोशन पोस्टर रिलीज़ होते ही हुआ वायरल

सार

कुत्ते का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है। अर्जुन कपूर की इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है । इसमें  सबसे चौंकाने वाला डायलॉग तब्बू का है। वे इसमें अस्पष्ट  ( vague ) गाली देते हुए दिख रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tabu abused in Arjun Kapoor Kutte   : कुत्ते का  मोस्ट अवेटिड फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है। अर्जुन कपूर की इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है । इसमें  सभी किरदार एक खास अंदाज़ में अपना इंट्रो देते दिख रहे हैं।  सबसे चौंकाने वाला डायलॉग तब्बू का है, वे इसमें  गाली देते हुए दिख रही हैं, हालांकि ये गाली अस्पष्ट सुनाई देती है ।  

कुत्ते के मोशन पोस्टर में दिखी पूरी स्टार कास्ट
KUTTEY के मोशन पोस्टर में अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज के रफ और रफ लुक दिख रहा है। इन सभी के इंट्रो पिक्स के बैकग्राउंड में एक खास डायलॉग उन्हीं की आवाज़ में साउंड हो रहा है। यह मोशन पोस्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की क्रिएटविटी की पहली झलक शेयर करता है।  

 

आसमान भारद्वाज के डायरेक्शन की पहली फिल्म
पिछले साल कुत्ते के ऐलान के बाद से ही दर्शकों का बेहद पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिला है। कुत्ते को आसमान और विशाल भारद्वाज ने लिखा है। यह फिल्म आसमान के डायरेक्शन की पहली फिल्म है। बता दें कि आसमान ने स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स, एनवाईसी में फिल्म प्रोडक्शन में ग्रेजुएट किया है ।  उन्होंने अपने पिता विशाल भारद्वाज को 'सात खून माफ', 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'पटाखा' में असिस्ट किया है।

13 जनवरी 2023 को थिएटर में होगी रिलीज़

कुत्ते' का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है। इसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज पेश करेगी।  फिल्म का म्यूजिक विशाल भारद्वाज  ने तैयार किया है। इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं । कुत्ते  13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- 

KIARA ADVANI ने बोल्ड आउटफिट में दिखाया हुस्न का जलवा, 'द कपिल शर्मा शो' में किया गोविंदा नाम मेरा का प्रमोशन

'शाहरुख़ खान माफ़ी मांगने की बजाय अकड़ दिखा रहे', 'बेशरम रंग' पर भड़का विश्व हिंदू परिषद
बेडरूम में मोनालिसा की इस अदा पर फिदा हो गए पवन सिंह, देखें हॉट एंड बोल्ड डांस के 6 पिक्स
FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Battle Of Galwan Movie: शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान में नया ट्विस्ट
Border 2 Day 5 Collection: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' को पहला बड़ा झटका! मंगलवार की कमाई ने चौंकाया