अर्जुन कपूर की 'कुत्ते' में तब्बू की गालियां, मोशन पोस्टर रिलीज़ होते ही हुआ वायरल

कुत्ते का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है। अर्जुन कपूर की इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है । इसमें  सबसे चौंकाने वाला डायलॉग तब्बू का है। वे इसमें अस्पष्ट  ( vague ) गाली देते हुए दिख रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tabu abused in Arjun Kapoor Kutte   : कुत्ते का  मोस्ट अवेटिड फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है। अर्जुन कपूर की इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है । इसमें  सभी किरदार एक खास अंदाज़ में अपना इंट्रो देते दिख रहे हैं।  सबसे चौंकाने वाला डायलॉग तब्बू का है, वे इसमें  गाली देते हुए दिख रही हैं, हालांकि ये गाली अस्पष्ट सुनाई देती है ।  

कुत्ते के मोशन पोस्टर में दिखी पूरी स्टार कास्ट
KUTTEY के मोशन पोस्टर में अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेनशर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज के रफ और रफ लुक दिख रहा है। इन सभी के इंट्रो पिक्स के बैकग्राउंड में एक खास डायलॉग उन्हीं की आवाज़ में साउंड हो रहा है। यह मोशन पोस्टर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज की क्रिएटविटी की पहली झलक शेयर करता है।  

Latest Videos

 

आसमान भारद्वाज के डायरेक्शन की पहली फिल्म
पिछले साल कुत्ते के ऐलान के बाद से ही दर्शकों का बेहद पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिला है। कुत्ते को आसमान और विशाल भारद्वाज ने लिखा है। यह फिल्म आसमान के डायरेक्शन की पहली फिल्म है। बता दें कि आसमान ने स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स, एनवाईसी में फिल्म प्रोडक्शन में ग्रेजुएट किया है ।  उन्होंने अपने पिता विशाल भारद्वाज को 'सात खून माफ', 'मटरू की बिजली का मंडोला' और 'पटाखा' में असिस्ट किया है।

13 जनवरी 2023 को थिएटर में होगी रिलीज़

कुत्ते' का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है। इसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज पेश करेगी।  फिल्म का म्यूजिक विशाल भारद्वाज  ने तैयार किया है। इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं । कुत्ते  13 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- 

KIARA ADVANI ने बोल्ड आउटफिट में दिखाया हुस्न का जलवा, 'द कपिल शर्मा शो' में किया गोविंदा नाम मेरा का प्रमोशन

'शाहरुख़ खान माफ़ी मांगने की बजाय अकड़ दिखा रहे', 'बेशरम रंग' पर भड़का विश्व हिंदू परिषद
बेडरूम में मोनालिसा की इस अदा पर फिदा हो गए पवन सिंह, देखें हॉट एंड बोल्ड डांस के 6 पिक्स
FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts