Avatar 2: तमिलनाडु के 70 सिनेमाघरों में नहीं रिलीज हुई 1900 Cr की फिल्म, सामने आया जबरदस्त पंगा

शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म अवतार : द वो ऑफ वाटर को हर तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि तमिलनाडु के करीब 70 सिनेमाघरों में डिज्नी और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच रिवेन्यू को हुए पंगे के कारण मूवी तो रिलीज ही नहीं किया गया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 1900 करोड़ के बजट में बनी फिल्म  अवतार : द वो ऑफ वाटर (Avatar: The Way Of Water) शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई। इसी बीच सामने आ रही एक चौंकाने वाली रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के राज्य तमिलनाडु के करीब 70 सिनेमाघरों में हॉलीवुड के डायरेक्टर जैम्स कैमरून (James Cameron) की इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया। इस राज्य के लोग पहले ही दिन फिल्म देखने से चूक गए। दरअसल, ऐसा क्यों हुआ ये पंगा भी सामने आया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो डिज्नी द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर्स से 70% रिवेन्यू की हिस्सेदारी की मांगी गई, जिसे देने के लिए वह तैयार नहीं हुए और नतीजा यह हुआ कि फिल्म रिलीज पर ही रोक लगा दी गई। बॉलीवुड हंगामा को डिस्ट्रीब्यूटर्स  के सोर्स द्वारा दी गई जानकारी की मानें तो डिज्नी 70 फीसदी हिस्सा मांग रहा था, जो बहुत ज्यादा था। किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए पहले कभी भी इतनी हिस्सेदारी नहीं दी गई थी। 


कई थिएटर्स सहमत भी हुए
सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो कुछ थिएटर्स सहमत हुए और इसे 65% तक लाने में कामयाब रहे। वहीं, सूत्र का कहना है कि हमने राजस्व का 60% शेयर देने ऑफर दिया, लेकिन डिज्नी 70% से कम पर मानने को तैयार नहीं हुआ। ये प्रतिशत हमारे लिए काफी ज्यादा है और यह प्रैक्टिकली संभव नहीं है। सूत्र ने आगे बताया कि तमिलनाडु में लगभग 300 स्क्रीन अवतार: द वे ऑफ वॉटर दिखाई जा रही है, लेकिन लगभग 70 थिएटर डिज्नी को हिस्सेदारी देने के लिए तैयार नहीं हुए, इसलिए इन सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज नहीं की गई।

Latest Videos


- सूत्र ने आगे बताया कि सिर्फ सिंगल स्क्रीन और दो स्क्रीन वाले थिएटर ही नहीं, यहां तक ​​कि मल्टीप्लेक्स भी इन शर्तों को मान गए हैं। इससे उन 70 थिएटरों के लिए मुश्किल हो गई है। स्टूडियो ने तर्क दिया कि जब 300 से अधिक थिएटर शर्तों पर सहमत हो गए हैं, तो बाकी थिएटर भी क्यों नहीं मान रहे हैं।


- आपको बता दें कि फिल्म अवतार 2 को पहले ही दिन सिनेमाघरों में अच्छा खास रिस्पॉन्स मिला। सोशल मीडिया पर फैन्स ने सिनेमाघरों से वीडियो क्लिप शेयर कर फिल्म की जमकर तारीफ की। कईयों ने पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया। 

 

ये भी पढ़ें
FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम

RRR-KGF 2 ने 2022 में BOX OFFICE पर खूब किया गदर, साउथ की इन 8 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई

KGF 2 ने 2022 में एडवांस बुकिंग मामले में बॉलीवुड की 7 फिल्मों को पछाड़ा, जानें लिस्ट में कौन-कौन

कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP

कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh