
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) फिल्मों से लंबे वक्त से दूर हैं। लेकिन वो सोशल मीडिया पर अपने चाहनेवालों के साथ जुड़ी रहती हैं। काजोल (Kajol) की बहन तनीषा का फिल्मी करियर सफल नहीं रहा बावजूद उनके चाहनेवालों की लिस्ट काफी लंबी हैं। वो आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें शेयर इंटरनेट पर आग लगा देती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस को बड़ा झटका लगा है। उनके शादीशुदा होने की चर्चा शुरू हो गई है।
तनीषा ने समंदर किनारे रिलैक्स करते हुए कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर डाला है। वो दिखाना कुछ और चाहती हैं, लेकिन लोगों के नजरों में कुछ और आ गया। दरअसल, तनीषा ने जो क्रोशिया टॉप पहकर तस्वीरें निकलवाई हैं उसकी बुनाई उन्होंने खुद की है। तनीषा ने लिखा है, 'रेत मेरे अंगूठे पर है और समंदर मेरे दिल में। हर मोमेंट जो मैं दी रही हूं उसकी तारीफ करती हूं। नए साल की शुरुआत मैंने इस क्रोशिया टॉप को पहनकर की जो मैंने खुद बनाई है। लॉकडाउन में मैंने खुद को नया स्किल सिखाया है और अपनी सीमित लाइफ की बेचैनी को इस खूबसूरत क्रिएटिव एनर्जी में लगाया है।'
फैंस ने पूछा क्या आप शादीशुदा हैं
लेकिन अदाकारा की तस्वीरों में उनके पैर ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने पैरों में बिछिया पहन रखी है।बता दें कि ज्यादातर महिलाएं शादी के बाद ही पैरों की उंगलियों में बिछिया पहनती हैं। तनीषा के पैरों की उंगलियों में भी बिछिया देख फैंस हैरान हैं। कई यूजर्स ने पूछा कि क्या आपने गुपचुप तरीके से शादी कर ली ? क्या आप शादीशुदा हो?
अरमान कोहली के साथ जुड़ा था नाम
बता दें कि तनीषा 'बिग बॉस 7' में अरमान कोहली के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। इसके अलावा हाल ही में तनीषा एग फ्रीजिंग को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं। अदाकारा ने खुद इसकी जानकारी शेयर की थी कि भविष्य में मां बनने के लिए एग फ्रीज कराया है।
और पढ़ें:
Prem Chopra और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।