RRR में जूनियर NTR और Ram charan Teja के बीच सीन फिल्माने पर हर दिन खर्च हुए इतने लाख, 65 दिन चली शूटिंग

Published : Jan 03, 2022, 07:14 PM IST
RRR में जूनियर NTR और Ram charan Teja के बीच सीन फिल्माने पर हर दिन खर्च हुए इतने लाख, 65 दिन चली शूटिंग

सार

बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘RRR’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यहां तक कि फिल्म की 10 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी थी, लेकिन बढ़ते कोरोना केसेस की वजह से फिलहाल फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है।

मुंबई। बाहुबली (Baahubali) के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘RRR’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यहां तक कि फिल्म की 10 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग भी हो चुकी थी, लेकिन बढ़ते  कोरोना केसेस की वजह से फिलहाल फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है।  इसी बीच डायरेक्टर एसएस राजामौली का एक इंटरव्यू सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने ‘RRR’ से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बताएं हैं, जिन्हें सुनकर यकीन नहीं होगा। 

राजामौली के मुताबिक, RRR में स्पेशल इफेक्ट्स वाले सीन्स को फिल्माने में हर दिन करी 75 लाख रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि वो सीन इंटरवल से पहले का था, जो 65 दिनों तक फिल्माया गया था। इस सीन में रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर थे। बता दें कि 75 लाख रुपए के हिसाब से 65 दिनों तक इस सीन को फिल्माने में करीब 48 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ रुपए है, जबकि इसके प्रमोशन में करीब 15-20 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। 

'आरआरआर' (RRR) दो क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के की कहानी पर बेस्ड मूवी है। इन दोनों ही लोगों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी। यह फिल्म इमोशनल होने के साथ-साथ एक्शन और ड्रामा का कम्प्लीट पैकेज है। बता दें कि मेकर्स ट्रेलर के पहले ही फिल्म के दो गाने रिलीज कर चुके हैं। 'जनानी' गाना देशभक्ति से लबरेज है, जबकि दूसरा गाना 'नाचो नाचो' में क्रांतिकारी, अल्लूरी सीताराम राजू और हैदराबाद के कोमाराम के बीच रिश्ते की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है।

अजय-आलिया का तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू : 
बता दें कि आरआरआर एक पीरियड एक्शन फिल्म है, जिसमें स्वतंत्रता सेनानी कोमराम भीम और अल्लूरी सीतारामराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है। अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस फिल्म से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में आलिया राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी। वहीं ओलिविया मॉरिस, जूनियर एनटीआर के साथ दिखेंगी।

ये भी पढ़ें :
Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान

नानी ने प्यार से खींचे Kareena Kapoor के बेटे के गाल, मम्मी की गोद में बैठ कार की खिड़की से झांकता दिखा जेह

सफेद दाढ़ी, मुरझाया चेहरा और दुबले-पतले दिखे Shakti Kapoor, पत्नी का सामान ढोते एयरपोर्ट पर आए नजर

नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?