
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा (Prem chopra) और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर जलील पारकर की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर और उनकी वाइफ को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया है। वे ठीक हो रहे हैं। 86 साल की उम्र में दिग्गज अभिनेता इलाज के लिए काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी के एक-दो दिन में डिस्चार्ज होने की उम्मीद है।
23 सितंबर 1935 को लाहौर में पैदा हुए प्रेम चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग की बदौलत एक अलग पहचान कायम की। हीरो, विलेन और कॉमेडिन इन तीनों किरदार में प्रेम चोपड़ा नजर आएं। उमा चोपड़ा राज कपूर की पत्नी की बहन हैं। एक्टर के तीन बेटियां हैं। कोरोना पॉजिटिव की खबर आने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थन कर रहे हैं।
जॉन अब्राहम पत्नी संग हुए कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि कई सेलेब्स कोरोन की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें जॉन अब्राहम (John Abraham) और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल भी हैं। जॉन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'मैं 3 दिन पहले किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आया था जिसे बाद में मुझे पता चला कि उसे COVID है। प्रिया और मैंने COVID के लिए टेस्ट कराया। जिसमें हम पॉजिटिव आए हैं। घर पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनलोगों ने कोरोना के दोनों टीके ले चुके हैं। हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं। ' इसके साथ ही उन्होंने लोगों को सेफ रहने और मास्क पहनकर रहने को कहा है।
ये सेलेब्स हैं कोरोना की चपेट में
इनके अलावा एकता कपूर, टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी, टीवी एक्टर नकुल मेहता, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, शनाया कपूर भी कोरोना संक्रमित हैं। जबकि कई सेलेब्स कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जिसमें करीना कपूर का एक नाम शामिल है।
और पढ़ें:
Bigg Boss 15 Updates: Umar Riaz ने प्रतीक सहजपाल के साथ की हाथापाई, भड़के बिग बॉस देंगे ये सजा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।