बच्चों को अकेला छोड़ Kareena Kapoor बहन संग आइसक्रीम खाती आई नजर, यूं मुंह बनाती दिखी Karisma Kapoor

Published : Jan 03, 2022, 03:26 PM ISTUpdated : Jan 03, 2022, 03:38 PM IST
बच्चों को अकेला छोड़ Kareena Kapoor बहन संग आइसक्रीम खाती आई नजर, यूं मुंह बनाती दिखी Karisma Kapoor

सार

कुछ देर पहले करीना कपूर पेस्ट्री खाती नजर आई थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी फोटो शेयर की थी। वहीं, पेस्ट्री खाने के बाद वे बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ आइसक्रीम का मजा देती नजर आई। 

मुंबई. लगता है करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के लिए नए साल का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है। कुछ देर पहले करीना पेस्ट्री खाती नजर आई थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी फोटो शेयर की थी। वहीं, अब पेस्ट्री खाने के बाद वे बड़ी बहन करिश्मा के साथ आइसक्रीम का मजा देती नजर आई। कुछ मिनट पहले ही करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की, जिसमें दोनों बहनें मजे से आइसक्रीम का मजा देती दिख रही है। करिश्मा ने फोटो शेयर कर लिखा- हेल्दी सोमवार पर मजे लेना अभी जारी है। बता दें कि करिश्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर है। वे इन दिनों सिर्फ अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही है। वैसे, तो उन्होंने कमबैक करने की कोशिश की थी और कुछ फिल्मों में काम भी किया था, लेकिन वे फ्लॉप साबित हुई।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है करिश्मा
आपको बता दें कि फिल्मों में काम करने के बाद भी करिश्मा कपूर लाइमलाइट में बनी रहती है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती है। बता दें कि करिश्मा केवल 17 साल की थीं, जब उन्होंने 1991 में डायरेक्टर के. मुरलीमोहन राव की फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म तो हिट नहीं रही, लेकिन करिश्मा की खूबसूरती और उनके काम की जमकर तारीफ हुई थी। उन को पहचान 1992 में आई फिल्म 'जिगर' से मिली। इसमें उनके साथ अजय देवगन भी थे। इसके बाद उन्होंने अनाड़ी में काम किया, जो कि सुपरहिट रही। 90 के दशक में करिश्मा कपूर ने 'राजा बाबू', दुलारा, 'सुहाग', 'कुली नं.1', 'गोपी किशन', 'साजन चले ससुराल' और 'जीत' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

नहीं चली शादी
करिश्मा कपूर ने 2003 में अचानक बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर सबको चौंका दिया था। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा नहीं चल पाई और बाद में उन्होंने संजय कपूर से तलाक ले लिया और अब अकेले ही बच्चों की परवरिश कर रही हैं। उनके दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान राज हैं। 

- बात करीना कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वे आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। ये फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज होगी। आपको बता दें कि ये फिल्म पहले 2021 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन प्रोडक्शन का पूरा नहीं होने के कारण इसी डेट आगे बढ़ा दी गई। 

 

ये भी पढ़ें :
Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान

Gul Panag Birthday: 39 साल की उम्र में मां बनी थी ये एक्ट्रेस, दूल्हे के साथ बुलेट पर पहुंची थी शादी करने

नहीं टली साउथ सुपरस्टार Ajith Kumar की फिल्म Valimai की रिलीज डेट, 10 दिन बाद सिनेमाघरों में करेंगी धमाका

तो क्या Allu Arjun करने जा रहे बॉलीवुड में डेब्यू, अब तक इतने साउथ स्टार कर चुके हिंदी फिल्मों में काम

तो क्या Ranveer Singh की 83 को इस वजह से OTT पर रिलीज करने का प्लान बना रहे मेकर्स, सामने आई ये वजह

86 साल के Dharmendra ने बताया जिंदगी संवारने का फंडा, बताया कैसे रहा जा सकता है फिट एंड फाइन

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?