सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो तारा सुतारिया और आदर जैन का ब्रेकअप हो गया है। दोनों करीब 5 साल से रिलेशनशिप में थे। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी रिश्ता खत्म होने को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री लव-अफेयर और ब्रेकअप की खबरें आती रहती है। कुछ कपल्स का रिश्ता मंजिल तक पहुंचता है तो कुछ मुकाम हासिल नहीं कर पाते। ऐसा ही कुछ हुआ आदर जैन (Aadar Jain) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के बीच। पिछले पांच से एक-दूसरे को डेट कर रहा कपल का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपना रिश्ता खत्म होने को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। वैसे, आपको बता दें कि दोनों ने कभी अपने प्यार का इजहार भी नहीं किया था लेकिन हर बड़े फंक्शन में दोनों को साथ देखा जाता रहा है। अक्सर दोनों को साथ देखकर फैन्स को लगता था कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। लेकिन अब तारा इंडस्ट्री के सबसे बड़े खानदान यानी कपूर खानदान की बहू नहीं बनेगी। आपको बता दें कि तारा जिसके साथ रिलेशनशिप में थी यानी आदर, वह करीना कपूर (Kareena Kapoor) की बुआ रीमा जैन (Reema Jain) का बेटा है।
ब्रेकअप के बाद भी रहेंगे अच्छे दोस्त
ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो आदर जैन और तारा सुतारिया ने मिलकर ब्रेकअप करने का फैसला किया है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और कहा जा रहा है कि ब्रेकअप के बाद भी दोनों में दोस्ती बनी रहेंगी। कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में तारा ने आदर के बारे में खुलकर बात की थी और यह भी खुलासा किया था कि वह रिश्ते की स्थिति को छुपाने में विश्वास नहीं करती है। उन्होंने कहा था- ऐसे कई लोग हैं जो लगातार हमारे रिश्तें के बारे में चुप रहने के लिए कहते थे, लेकिन मुझे ऐसा करने का कोई कारण नहीं दिखता। मैं नहीं मानती कि जब आप किसी चीज या किसी पर गर्व करते हैं तो उसमें छुपाने के लिए कुछ भी है और मुझे आदर के बारे में बात करने में खुशी होती है। पिछले कुछ साल सभी के लिए कठिन रहे। हम सभी लॉकडाउन और प्रतिबंध के बीच थी, कोई भी बाहर कदम नहीं रख सकता था। लेकिन ऐसे समय भी हमारी दोस्ती बनी रही।
तारा-आदर का करियर
आपको बता दें कि तारा सुतारिया का अबतक तक बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा। उन्होंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी। उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, मरजावां, तड़प, एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी अपकमिंग फिल्म अपूर्वा है, जिसे निखिल नागेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, बात आदर जैन की करें तो वह हैलो चार्ली और कैदी बैंड जैसी फिल्मों में नजर आए और दोनों ही सुपरफ्लॉप साबित हुई।
ये भी पढ़ें
2500 Cr का गेम होगा BOX OFFICE पर, अकेले सलमान-शाहरुख पर मेकर्स ने खेला है इतने करोड़ का दांव
950 Cr का दांव SRK-सलमान पर, लेकिन FLOP अक्षय कुमार दोनों पर भारी, ऐसे बिगाड़ेंगे BOX OFFICE का गणित
क्या SEXY उर्फी जावेद संग हुई मारपीट, वायरल PHOTOS में देखें चेहरे पर चोट के निशान और आंखों के सूजन