Tara Sutaria ने कर लिया आदर जैन से ब्रेकअप ! सवाल को समझा फिर किया ऐसे रिएक्ट

Published : Jan 04, 2023, 10:20 PM ISTUpdated : Jan 04, 2023, 10:40 PM IST
Tara Sutaria ने कर लिया आदर जैन से ब्रेकअप ! सवाल को  समझा फिर किया ऐसे रिएक्ट

सार

तारा सुतारिया मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थी, तो पैपराज़ी ने उनसे ऑर्टिकल का हवाला देते हुए सवाल किया कि क्या उनका ब्रेकअप हो गया है, इस पर  तारा का रिएक्शन बहुत सधा हुआ था, वे बिना कुछ बोले आगे बढ़ गईं...

एंटरटेनमेंट डेस्क, Tara Sutaria gave such a reaction on breakup with Aadar Jain  । तारा सुतारिया और आधार जैन की ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने इस सवाल पर  चुप्पी साध ली है। साल 2020 में अपने रिश्ते को  ऑफीशियल करने वाले इस कपल ने  कथित तौर पर अपनी राहें एक दूसरे से जुदा कर ली हैं। ये  बात ऐसे समय में सामने आई है जब दोनों के जल्द ही सगाई करने की खबरें आ रही थीं। वहीं तारा और आदर दोनों ने इस मामले पर कोई कॉमेन्ट नहीं किया है। 

तारा सुतारिया ने पैप्स के सवाल पर नहीं दिया जवाब 

तारा सुतारिया और उनके बॉय फ्रेंड आदर जैन के ब्रेकअप की खबरों के बीच तारा सुतारिया को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अपने बंटवारे से जुड़े सवालों को वह टाल गईं है।
दरअसल  आज यानि 4 जनवरी को जब तारा सुतारिया मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थी, तो पैपराज़ी ने उनसे एक  ऑर्टिकल का हवाला देते हुए सवाल किया कि क्या उनका  आदर के साथ ब्रेकअप हो गया है, इस पर पहले तो तारा ने पत्रकार से सवाल दोहराने के लिए कहा, जब उन्होंने अच्छे से सवाल सुन लिया तो बिना किसी जवाब के आगे बढ़ गईं ।  

पैपराज़ी ने तारा सुतारिया से ब्रेकअप पर किया सवाल पर एक्ट्र्रेस बिना रिएक्ट किए आगे बढ़ गईं -


छोटे ब्रेक के बाद कर सकते हैं सुलह
आदर जैन उनके न्यू ईयर सेलीब्रेशन में साथ नहीं थे । दरअसल तारा सुतारिया ने न्यू ईयर पर अपनी सिंगल पिक्स पोस्ट की थी। वहीं उन्होंने अपने कैप्शन को भी लिमिटेड रखा था । वहीं सूत्रों के मुताबिक तारा और आदर ने म्यूचल अंडरस्टैंडिंग से ब्रेकअप किया है, हो सकता है वे एक दूसरे को स्पेस दे रहे हैं। दोनों एक- दूसरे को बहुत पसंद करते हैं। इस बात की भी पूरी संभावना है कि  वे एक छोटे से ब्रेक के बाद सुलह कर लें।"


ये भी पढ़ें -
दांव पर लगी अक्षय कुमार से अजय देवगन तक की साख, 2023 में रिलीज होंगी ये 9 रीमेक फ़िल्में
7 PHOTOS: चेहरे पर चोट, बिखरे बाल, लड़खड़ाती दिखीं उर्फी जावेद को पहचानना हुआ मुश्किल
विरोध के बीच इस दिन आएगा शाहरुख खान की विवादित Pathaan का ट्रेलर, जानें इसमें क्या होगा खास
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?