
एंटरटेनमेंट डेस्क, The first song of Sidhu Moose Wala released after death : सिद्धू मूसे वाला ( Sidhu Moose Wala) की हत्या के बाद अभी तक उनके असली कातिलों को पकड़ा नहीं जा सका है। वहीं परिजनों को तो अभी तक इस दुनिया को हमेशा छोड़कर चले जाने पर भरोसा नहीं हो रहा है। उनके गाए गानों ने उन्हें अमर कर दिया है।
अनरिलीज्ड गाने परिजनों को सौंपने की मांग
वहीं मूसेवाला की टीम ने सभी म्यूजिक लेबल और प्रोड्यूसर से उनके अधूरे और अनरिलीज़्ड गानों को परिवार को सौंपने का आग्रह किया है। टीम का कहना है कि उनके गीतों के साथ क्या करना है, यह तय करने के लिए उनके पिता या परिजनों को तय करना होगा । इस बीच सिद्धू मूसे वाला की मौत के लगभग एक महीने बाद, उनकी अनरिलीज़ ट्रैकलिस्ट का पहला गाना आज सामने आ गया है। 'SYL' टाइटल वाला यह गाना सिद्धू के अपने चैनल पर शाम छह बजे रिलीज हुआ। इस सांग को लेकर में उनके फैंस ने अपने इमोशन ज़ाहिर किए हैं। सभी ने अपनी संवेदनाएं मूसेवाला को लेकर जताई हैं।
बता दें कि ये जानकारी सिद्धू मूसेवाला की टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। सिध्दू मूसेवाला के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया था कि - “SYL REMORROW TOMORROW 6 PM IST केवल सिद्धू मूस वाला ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर।
मूसेवाला ने ही लिखा है इमोशनल गाना
मूसेवाला के इस वीडियो में सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर का मुद्दा दिखाया गया है। इस गाने के लिरिक्स सिद्धू ने ही लिखा था। आवाज़ तो मूसेवाला की है ही, वही गाने की थीम के मुताबिक इसमें रिव्हर वाटर पर पंजाब प्रदेश के अधिकारों और इस आंदोलन के लिए जेलों में बंद कैदियों पर बेस्ड है। यह गीत सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज़ हुआ पहला गीत है। गाने में कई आंदोलनों की व्लैक एंड व्हाइट पिक्स के जरिए झलक दिखाई गई है।
29 मई को हुई थी हत्या
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को ताब़ड़तोड़ गोलियों चलाकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर उनके फैंस बहुत दुखी हैं। उनका नाम पंजाबी भाषा के टॉप सिंगर में शुमार किया जाता है।
और पढ़ें...
'सलमान खान का विरोध किया तो पोर्न साइट्स पर डाल दी थीं मेरी मॉर्फ्ड PHOTOS', सिंगर ने बयां किया दर्द
Vikrant Rona: ट्रेलर लॉन्च पर किच्चा सुदीप के साथ झूमी जैकलीन फर्नांडीज, देखें इवेंट की PHOTOS
'आश्रम' के पहले इंटिमेट सीन में नर्वस हो गए थे बॉबी देओल, एक्टर ने बताई पर्दे के पीछे की कहानी
किसी ने 20 करोड़ लिए तो किसी को मिले सिर्फ 4 करोड़, जानिए Shamshera की स्टारकास्ट की Fees
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।