जिस फ़्लैट में हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत, उसे ढाई साल से नहीं मिल रहा कोई किराएदार

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सुशांत सिंह राजपूत इस 3600 वर्गफीट में फैले फ़्लैट में अपने निधन से 6 महीने पहले ही यानी दिसंबर 2019 में शिफ्ट हुए थे और वे इसके लिए हर महीने 4.51 लाख रुपए किराया दिया करते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुशांत सिंह राजपूत  (Sushant Singh Rajput) की मौत को ढाई साल का वक्त बीत चुका है। लेकिन आज तक उस फ़्लैट को कोई किराएदार नहीं मिला है, जहां उनकी डेड बॉडी पाई गई थी।  एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट ने रियल स्टेट ब्रोकर के हवाले से इस बात का दावा किया है। दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत अपने अंतिम दिनों में इसी फ़्लैट में रहते थे। यह बांद्रा (वेस्ट) इलाके में मोंट ब्लैंक नाम की बिल्डिंग के 6ठे फ्लोर पर मौजूद 4 BHK सी फेसिंग फ़्लैट है, जिसके साथ एक छत भी दी गई है।

ब्रोकर ने दिया सोशल मीडिया पर विज्ञापन

Latest Videos

शनिवार को रफीक मर्चेंट नाम के एक ब्रोकर ने सोशल मीडिया पर फ़्लैट का एक वीडियो साझा किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा था कि यह फ़्लैट 5 लाख रुपए प्रति महीने के किराए पर उपलब्ध है। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में रफीक ने बताया कि यह वही फ़्लैट है, जहां सुशांत सिंह राजपूत रहते थे। उन्होंने आगे इसके पिछले ढाई से खाली पड़े रहने की वजह के बारे में बताते हुए कहा, "लोगों को इस फ़्लैट में जाने में डर लगता है। जब संभावित किराएदारों को पता चलता है कि इस अपार्टमेंट में सुशांत की मौत हुई थी तो वे वहां जाने तक से मना कर देते हैं। चूंकि अब सुशांत की मौत की खबर पुरानी हो गई तो लोग कम से कम फ़्लैट देखने जाने लगे हैं, लेकिन अब तक कोई सही किराएदार नहीं मिला है।"

मकान मालिक किराया कम नहीं कर रहा

रफीक ने इस दौरान फ़्लैट के मालिक को लेकर को बयान दिया। उन्होंने बताया कि मकान मालिक भी किराया कम नहीं कर रहा है। अगर वह ऐसा कर दे तो फ़्लैट जल्दी किराए पर चला जाए। बकौल रफीक, "चूंकि वह इसे बाजार मूल्य पर दे रहा है तो लोग उसके आसपास के फ़्लैट ले लेते हैं। क्योंकि वहां ऐसा कोई विवाद नहीं है, जैसा इस फ़्लैट के साथ जुड़ा हुआ है।"

पहले ही बता देते हैं सुशांत वाली हिस्ट्री

रफीक ने बताया कि वे किराए का घर देखने आने वाली पार्टीज को पहले ही बता देते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत इस फ़्लैट में रहते थे। कुछ लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उनके दोस्त और परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं होते। रफीक के मुताबिक़, फ़्लैट का NRI मालिक अब इसे किसी फिल्म सेलेब को नहीं देना चाहता। वह चाहता है कि अब यह फ़्लैट को कार्पोरेट से जुड़ा शख्स ले।

14 जून 2020 को हुआ था सुशांत का निधन

14 जून 2020 की दोपहर को इसी फ़्लैट में सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी मिली थी। पुलिस ने शुरूआती जांच में इसे ख़ुदकुशी का मामला बताया था। लेकिन अभिनेता के परिवार वालों ने इसे हत्या बताया था और सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पर संदेह जताया था। मामला फिलहाल CBI के पास है, जो इसकी जांच कर रही है।

और पढ़ें...

'कांतारा, KGF 2 जैसी फ़िल्में इंडस्ट्री को बर्बाद कर रहीं', अनुराग कश्यप ने आखिर ऐसा क्यों कहा?

'कांतारा' देखने पहुंचा कपल, लेकिन हिजाब में लड़की को देखते ही मच गया बवाल

SHOCKING: बेटे ने बैट से पीटकर दिग्गज एक्ट्रेस को मार डाला, घर से 90 KM. दूर ठिकाने लगाई लाश

बॉक्स ऑफिस पर क्यों हो रहा बॉलीवुड फिल्मों का बुरा हाल,? करन जौहर ने पहली बार मानी यह वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका