RRR की आंधी में भी मजबूती से पैर जमाए खड़ी है द कश्मीर फाइल्स, जानें 16वें दिन कितनी रही फिल्म की कमाई

द कश्मीर फाइल्स को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं। इसी बीच बड़े बजट की फिल्म RRR भी रिलीज हो चुकी है। हालांकि, इसके बावजूद द कश्मीर फाइल्स जहां मजबूती के साथ पैर जमाए खड़ी है, वहीं अक्षय कुमार की बच्चन पांडे फ्लॉप हो चुकी है।

मुंबई। RRR जैसी बड़े बजट की फिल्म रिलीज होने के बाद भी अनुपम खेर की मूवी द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) मजबूती के साथ पैर जमाए खड़ी है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म की परफॉर्मेंस कम हुई है, पर कमजोर नहीं। फिल्म को देखने अब भी दर्शक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और यही वजह है कि वीकेंड यानि शनिवार को फिल्म का कलेक्शन शुक्रवार के मुकाबले एक बार फिर बढ़ गया। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 7.25 करोड़ रुपए की कमाई की। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन महज 4.50 करोड़ रुपए ही था। कुल मिलाकर 16 दिनों में इस फिल्म ने 219.08 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की कुल कमाई 240 करोड़ को पार कर चुकी है। फिल्म का अगला टारगेट अब 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेना है। ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

Latest Videos

वहीं, RRR ने शुरुआती दो दिनों में ही अपने बजट 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RRR ने वर्ल्डवाइड करीब 580 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। आरआरआर बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली की फिल्म है, जिसमें जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा के अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी काम किया है। यह मूवी स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की जिंदगी पर बेस्ड है, जिन्होंने निजाम और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।  

बजट से इतने गुना कमा चुकी कश्मीर फाइल्स : 
बात कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की करें तो यह कम बजट की फिल्मों में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने घरेलू बॉक्सऑफिस पर महज 16 दिनों में ही करीब 220 करोड़ रुपए कमा लिए हैं, जो इसके बजट 12 करोड़ से करीब 18 गुना ज्यादा है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में लीड किरदार अनुपम खेर और भाषा सुंबली ने निभाए हैं। इनके अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, दर्शन सिंह और मृणाल कुलकर्णी ने भी बेहतरीन काम किया है। 

ये भी पढ़ें : 
RRR के आते ही घटी द कश्मीर फाइल्स की कमाई, 15वें दिन सिर्फ इतने कमा पाई अनुपम खेर की फिल्म

शक्ल सूरत ही नहीं कदकाठी में भी कैटरीना कैफ लगती है ये लड़की, अच्छे अच्छे खा रहे धोखा

31 साल में इतनी बदल गई अजय देवगन की पहली हीरोइन, रिश्ते में लगती है इस खूबसूरत एक्ट्रेस की देवरानी

क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh