17वें दिन कश्मीर फाइल्स ने कमा लिए इतने करोड़, अब तक कुल इतना हो गया फिल्म का कलेक्शन

Published : Mar 28, 2022, 06:05 PM ISTUpdated : Mar 28, 2022, 06:09 PM IST
17वें दिन कश्मीर फाइल्स ने कमा लिए इतने करोड़, अब तक कुल इतना हो गया फिल्म का कलेक्शन

सार

RRR जैसी बड़े बजट की फिल्म रिलीज होने के बाद भी द कश्मीर फाइल्स पूरी ताकत के साथ बॉक्सऑफिस पर खड़ी है। फिल्म ने 17वें दिन भी ठीकठाक कमाई की। फिल्म अब 250 करोड़ क्लब में शामिल होने से चंद कदम ही दूर है। 

मुंबई। फिल्म 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' (The Kashmir Files) की रिलीज को 17 दिन हो चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके फिल्म की अच्छी कमाई जारी है। दूसरे वीकेंड के मुकाबले भले ही तीसरे हफ्ते के आखिर में इसकी कमाई में गिरावट आई है, लेकिन RRR जैसी बड़े बजट की फिल्म के सामने भी यह मजबूती के साथ खड़ी हुई है। द कश्मीर फाइल्स ने शनिवार को जहां 7.60 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, वहीं रविवार को इसका कलेक्शन बढ़कर 8.75 करोड़ रुपए रहा। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स अब तेजी से 250 करोड़ की ओर बढ़ रही है। फिल्म ने 17वें दिन 8.75 करोड़ रुपए कमाए। इससे पहले शनिवार को फिल्म ने 7.60 करोड़, जबकि शुक्रवार को 4.50 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 228.18 करोड़ रुपए हो गई है। बता दें कि 12 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब तक अपनी लगात से करीब 19 गुना कमाई कर चुकी है।   

थर्ड वीकेंड में फिल्म ने कमाए  20.75 करोड़ : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, थर्ड वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन गिरा है, लेकिन बावजूद इसके 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' (The Kashmir Files) ने 20.75 करोड़ रुपए का बिजनस किया। बता दें कि फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में जहां 50 करोड़ कमाए थे, वहीं सेकंड वीकेंड में इसकी कमाई 71.25 करोड़ रुपए हो गई थी। इनमें सबसे ज्‍यादा कमाई दिल्‍ली-एनसीआर से हुई है। हिंदी फिल्‍मों की बात करें तो दूसरे वीकेंड में ये किसी भी फिल्‍म की सबसे ज्यादा कमाई है।

RRR की आंधी में भी मजबूती से पैर जमाए खड़ी है द कश्मीर फाइल्स, जानें 16वें दिन कितनी रही फिल्म की कमाई

300 करोड़ क्लब में शामिल होगी फिल्म : 
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह मूवी करीब 250 करोड़ कमा चुकी है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को शुरुआती दौर में महज 550 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। हालांकि, बाद में बढ़ती डिमांड के मुताबिक, इसे करीब 2000 स्क्रीन्स मिल गई थीं। फिल्म में अनुपम खेर और भाषा सुंबली ने लीड रोल निभाया है। इनके अलावा पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, दर्शन सिंह और मिथुन चक्रवर्ती ने भी काम किया है। 

ये भी पढ़ें :
Oscar Awards : ऑस्कर रेड कार्पेट को आखिर क्यों कहते हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस फैशन परेड, जानें कब हुई शुरुआत 
ऐश्वर्या राय से टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक, ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में इन हीरोइनों ने किए फैशन ब्लंडर्स

इस अरबपति की पोती है RRR के एक्टर की बीवी, करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार

शानदार एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन में भी RRR स्टार राम चरण, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस नाम से हैं फेमस

Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar एक्ट्रेस ने Ranveer Singh लिए ऐसा क्या कहा, वायरल हुई सारा अर्जुन की पोस्ट
कौन सी हैं रणवीर सिंह की 7 टॉप वीकेंड ओपनर फिल्में, लिस्ट में इस No. पर 'धुरंधर' का नाम