- Home
- Entertianment
- South Cinema
- शानदार एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं RRR स्टार राम चरण, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस नाम से हैं फेमस
शानदार एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं RRR स्टार राम चरण, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस नाम से हैं फेमस
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, आपको बता दें कि राम चरण से साउथ के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में हाश आजमाया था। हालांकि, ये बात ओर वे यहां अपना सिक्का नहीं जमा पाए। वे बॉलीवुड की एकमात्र फिल्म जंजीर में नजर आए थे, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने दोबारा किसी भी हिंदी में काम नहीं किया।
बता दें कि राम चरण ने अपने 15 साल के फिल्मी करियर में करीब 16 फिल्मों में काम किया। उनकी ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर तगड़ी कमाई की और यहीं वजह है कि उन्हें गोल्डन ब्वॉय के नाम से भी जाना जाता है।
आपको बता दें कि राम चरण ट्रूजेट एयरलाइन के डायरेक्टर है। उन्होंने इस एयरलाइन की शुरुआत 2013 में की थी। उनकी ये एयरलाइन साउथ के साथ-साथ गोवा और महाराष्ट्र में सर्विसेस देती है।
बता दें कि फिल्मों के अलावा राम चरण एंड्रोसमेंट्स से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। वे अपोलो जियो, टाटा डोकोमो, वोलाना और पेप्सी जैसी कंपनियों के विज्ञापन करते हैं। वे एंडोर्समेंट के लिए करीब 1.8 करोड़ रुपए चार्ज करते है। इसके अलावा उन्होंने करीब 150 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी किया हुआ है।
रामचरण ने फरवरी, 2019 में हैदराबाद में एक नया घर खरीदा था। इस घर की कीमत करीब 38 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास पहले से ही एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपए है।
रामचरण के पास लग्जरी कारों का खजाना है। उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार कारें है। इनमें रेंज रोवर वोग (3.5 करोड़), BMW-7 सीरिज (1.32 करोड़), एस्टन मार्टिन (5.8 करोड़), मर्सडीज बेंज एस क्लास (2.73 करोड़) जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। इन गाड़ियों की कीमत 13 करोड़ से भी ज्यादा है।
राम चरण ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की थी। उनकी पत्नी उपासना बेहद खूबसूरत है। हालांकि, वे लाइम लाइट से दूर रहना ही पंसद करती है।
हाल ही में रिलीज हुई राम चरण की फिल्म RRR ने बॉक्सऑफिस पर हंगामा मचा रखा था। फिल्म ने वो रिकॉर्ड बनाया है, जिसे शायद ही कोई तोड़ पाएगा। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर लीड रोल में है। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली है।
रामचरण ने मगधीरा, ऑरेंज, नायक, येवदु, ध्रुवा, रंगस्थलम, विनय विधेया रामा, ब्रूसली द फिइटर, खिलाड़ी नं, 150 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। रामचरण जल्द ही फिल्म आचार्य और RC15 में नजर आने वाले हैं। आचार्य में वे पिता चिरंजीवी के साख स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन
शक्ल सूरत ही नहीं कदकाठी में भी कैटरीना कैफ लगती है ये लड़की, अच्छे अच्छे खा रहे धोखा
31 साल में इतनी बदल गई अजय देवगन की पहली हीरोइन, रिश्ते में लगती है इस खूबसूरत एक्ट्रेस की देवरानी
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन