UP समेत इन 8 राज्यों में टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल्स, 3 दिन में फिल्म ने कमा लिए इतने करोड़

कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई। रिलीज के बाद से ही फिल्म कमाई को लेकर चर्चा में है। फिल्म ने महज 3 दिनों में 27 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच कई राज्य सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 3:03 AM IST / Updated: Mar 15 2022, 01:00 PM IST

मुंबई। कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हुई। रिलीज के बाद से ही फिल्म कमाई को लेकर चर्चा में है। फिल्म ने महज 3 दिनों में 27 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच कई राज्य सरकारों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इस लिस्ट में अब यूपी और हिमाचल प्रदेश का नाम भी जुड़ गया है। यूपी और हिमाचल प्रदेश सरकार ने कश्मीरी पंडितों की पीड़ा दिखाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। अब सिनेमा हॉल्स के टिकटों में राज्य की ओर से लगने वाला जीएसटी नहीं वसूला जाएगा, जिससे आम लोग सस्ते में यह फिल्म देख सकेंगे। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं पर आतंकवादियों द्वारा किए गए अत्याचार, हिंसा के साथ ही अपनी जमीन छोड़कर वहां से पलायन करने के दर्द को बखूबी दिखाया गया है।

इन राज्यों में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म : 
‘द कश्मीर फाइल्स’को सबसे पहले हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया। इसके बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, कनार्टक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा और त्रिपुरा में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने फ‍िल्म की टीम से मुलाकात करते हुए उन्हें इसके लिए बधाई दी थी। बाद में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पीएम मोदी के साथ टीम की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। 

बढ़ी डिमांड तो मिलीं 2000 स्क्रीन्स : 
पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 550 स्क्रीन ही मिली थीं, लेकिन रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों की दीवानगी को देखते हुए स्क्रीन बढ़ाकर 2000 कर दी गईं। हर शहर में फिल्म के शो भी दोगुने से ज्यादा किए गए। लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं : 
बता दें कि फिल्म में कोई बड़ा स्टार नहीं है। इसमें अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें : 
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott

Read more Articles on
Share this article
click me!