
मुंबई. ‘द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir files) की इन दिनों काफी चर्चा है। इस मूवी की इतनी माउथ पब्लिसिटी हो रही है जितनी किसी फिल्म की नहीं हुई। तभी तो इसकी कमाई में इतना उछाल आया है जितना संभवत पहले किसी मूवी के लिए नहीं आया होगा। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी मूवी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस मूवी की कमाई में 3 दिन में 325% का उछाल देखने को मिला है।
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 3.5 करोड़ के आसपास था। जबकि दूसरे दिन इसमें कई गुना ज्यादा इजाफा होकर 8.5 करोड़ पहुंच गया। तीसरे दिन यह 15.10 करोड़ पर पहुंच गया। जो कि एक तरह का रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं इस मूवी के लिए बढ़ते क्रेज को देखते हुए स्क्रीन्स में भी इजाफा किया गया है।दर्शकों की भारी मांग के बाद रविवार तक इस फिल्म की स्क्रीन संख्या 650 से बढ़ाकर 2000 कर दी गई है।
इन राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया
दिल को छू लेने वाली इस कहानी को देखकर दर्शक भावुक हो रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। वहीं हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और मध्यप्रदेश सरकार ने इस फिल्म को राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया है।
पीएम मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की
फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उससे पहले हुई हिंसा को दिखाया गया है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसकी तारीफ की है। वहीं इस फिल्म के बहाने राजनीति भी खूब हो रही है। कुछ लोगों ने इसे बनने से पहले ही बैन करने की मांग की थी।
फिल्म को बनाने में वक्त नहीं लगा रिसर्च में ज्यादा समय लिया गया
इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्टर और इसको बनाने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री की पत्नी और निर्माता पल्लवी जोशी ने बताया कि इस मूवी को बनाने में जितना वक्त नहीं लगा उससे कई गुना ज्यादा रिसर्च वर्क में लगा। पैसे जुटाने और कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने में लगा। शूटिंग के लास्ट दिन हमारे लिए फतवा भी जारी हो गया था।
और पढ़ें:
Aamir khan ने अब जाकर खोला राज, बताया क्यों किरण राव से हुए अलग
URFI JAVED ने बिकिनी में दिए सेक्सी पोज, दिलकश अदाएं देख घायल हुए फैंस
दूसरी शादी करने के लिए तैयार है सिंगर KANIKA KAPOOR,इस महीने लेंगी सात फेरे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।